अलीगढ़

जिला निर्वाचन अधिकारी ने 10 या उससे अधिक बूथों वाले मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ 12 मार्च 2024 (सू0वि0): लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को स्वतंत्रनिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने मंगलवार को 10 या 10 अधिक बूथ वाले मतदान केंद्र एएमयू सिटी स्कूलडीएवी कन्या इंटर कॉलज जीटी रोडलैफ्टिनेंट नाहर सिंह इंटर कॉलेज क्वार्सीराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रचिल्ड्रन एकेडमी स्कूल मैरिस रोड का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण में मतदेय स्थलों पर रैंपशौचालयप्रकाश व्यवस्थाफर्नीचरपेयजल की व्यवस्थाओं के बारे में

जानकारी करते हुए बूथ लेवल आफिसर्स एवं सुपरवाइर्स से गत चुनाव में मतदान प्रतिशतदिव्यांग मतदाता85 प्लस के मतदाताओंडिलीट किए गए मतदाताओंमहिला मतदाताओंकोहर्ट्ज़ मतदाताओं के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने प्रत्येक मतदेय स्थल पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित ईआरओ को निर्देशित किया। जहां 10 से अधिक बूथ हैं एवं अधिक संख्या में मतदाता एकत्रित होंगे वहां छायापेयजल एवं एएमएफ के अन्य बिन्दुओं पर भी तैयारी सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमारनगर मजिस्ट्रेट राम शंकरएसडीएम कोल शास्वत त्रिपुरारीतहसीलदारनायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!