डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
एमओआईसी कार्यक्रम क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, लापरवाही पर जिम्मेदारी होगी तय

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ओपीडी, आईपीडी, एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड, पैथोलॉजी, संस्थागत प्रसव समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित है और 11 अक्टूबर से दस्तक अभियान भी आरम्भ हो गया है। ऐसे में वैक्टर जनित रोगों पर विशेष ध्यान देते हुए सतत मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने अभियान की सफलता के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय से कार्य करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने सभी एमओआईसी कार्यक्रम क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने तीनों सीएमएस को चेतावनी दी कि चिकित्सालय संचालन पर ध्यान दें। नियमित टीकाकरण में प्रगति लाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक शत-प्रतिशत पहुंचना चाहिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 प्लस 39152 वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। डीएम ने आयुष्मान योजना का लाभ जन-जन तक पहुॅचाने के लिए मानक के अनुरूप ब्लॉक स्तर पर भी निजी चिकित्सालयों को चिन्हित कर योजना से सम्बद्ध करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि जनवरी से सितम्बर 2025 तक 27.63 लाख मरीजों ने ओपीडी और 1.39 लाख मरीजों ने आईपीडी सेवाओं का लाभ लिया, इसके साथ ही एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी सेवाओं में भी प्रगति दर्ज की गई है। सीएमओ डा0 त्यागी ने बताया कि मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में गत वर्ष की तुलना में आईपीडी में 564 की कमी जबकि एक्स-रे में 65 की वृद्धि और पैथोलॉजी जांचों में 12234 की बढ़ोतरी हुई है। परिवार नियोजन में 58 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। बैठक में बताया गया कि लोधा एवं गोंडा ब्लॉक की प्रगति अपेक्षाकृत कम रही जबकि जवां एवं टप्पल शीर्ष पर रहे हैं। बैठक में इसके साथ ही अन्धता निवारण, एफआरयू की प्रगति, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीजर कार्य की स्थिति, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन, ई-संजीवनी ओपीडी, ई-कवच, आभा आईडी एवं जन्म-मृत्यु पंजीकरण, आशा भुगतान, टीकाकरण प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीएमओ विनीता मिश्रा सभी सभी सीएमएस, एमओआईसी एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
——-



