जिला उद्यान अधिकारी ने जिले में “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” योजना के अन्तर्गत चल रहे औद्यानिक कार्यक्रमों तथा अन्य योजना की दी जानकारी
ड्रॉप मोर क्रॉप के अन्तर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को राजकीय उद्यान जवाहर पार्क
डॉ० धीरेन्द्र सिंह जिला उद्यान अधिकारी अलीगढ द्वारा जनपद में “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” योजना के अन्तर्गत चल रहे औद्यानिक कार्यक्रमों तथा अन्य योजना की जानकारी विस्तार से दी। पानी बचायएं और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर धरती माँ को हरा-भरा बनाएं और ताजे फल, सब्जी पैदाकर स्वयं को भी स्वस्थ्य बनाएं और सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजना का किसान भाई अधिक से अधिक लाभ उठाये।
उक्त योजना के सम्बन्ध में उसके लाभ एवं उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कृषकों से अपेक्षा की गई कि सिंचाई जल की उपलब्धता को देखते हुए जल संचयन के लिए अधिक से अधिक कृषकगण अपने प्रक्षेत्रों पर माइक्रो इरीगेशन की स्थापना कराएं, जिसके अतिरिक्त औद्यानिक फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु उन्नत कृषि क्रियाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। डॉ० सुधीर सारस्वत वरिष्ठ वैज्ञानिक के०बी०के० छेरत द्वारा औद्यानिक फसलों में जैविक खेती को बढ़ावा देने उसके लाभ एवं भूमि के बिगड़ते मृदा स्वास्थ्य को प्राकृतिक एवं जैविक रूप से सुरक्षा करने , रसायनिक उर्वरकों, कीटनाशक एवं रसायनों के स्थान पर जैविक उर्वरक एवं रसायनों के प्रयोग पर बल दिया गया। कृषकगण किस प्रकार अपना स्वयं का जैविक रसायन तैयार कर सकते है। उसकी प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा कर जैविक रसायन बनाने की विधि कृषकों को बताई। प्रगतिशील किसान बाबू सुरेश चन्द्र बहरावद, अतरौली, अलीगढ द्वारा मधुमक्खी पालन तथा उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी।
अन्त में उप निदेशक उद्यान अलीगढ मण्डल अलीगढ द्वारा विभाग में चल रही अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी और सभी अतिथियों एवं किसान भाईयों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में श्री संजीव चौधरी वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक, जयवीर सिंह सहायक उद्यान निरीक्षक, ललित गौड, नरेन्द्र सिंह, यश कुमार एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।