अलीगढ़
अलीगढ़ के जिला जज संजीव कुमार की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई
तबीयत बिगड़ते ही उन्हें तत्काल इलाज के लिए रामघाट रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया

अलीगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायधीश संजीव कुमार मंगलवार दोपहर 1:30 बजे अपनी कोर्ट में ही मौजूद थे। वह कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे, कि अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। कुछ देर तक जब उन्हें राहत महसूस नहीं हुई तो वह तुरंत अस्पताल पहुंचे। जिला जज संजीव कुमार को रामघाट रोड स्थित वरुण ट्रॉमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर संजय भार्गव ने बताया कि उनकी हालत अब ठीक है। डरने की कोई बात नहीं है। चेस्ट पेन था, हार्ट अटैक नहीं आया था। फिलहाल उनकी जांचें की जा रही हैं।