जिला जज 15 जून को मोबाइल लोक अदालत वैन को दिखाएंगे हरी झण्डी
जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
अलीगढ़ 13 जून 2024 (सू0वि0): जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार द्वारा 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल लोक अदालत वैन को 15 जून को प्रातः 10ः30 बजे एडीआर भवन चौराहा दीवानी न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसियेशन के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, वादकारीगण, जनमानस एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेगें सिविल जज(सीनियर डिवीजन) एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशान्त शुक्ला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 15 जून को मोबाइन लोक अदालत वैन द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का का प्रचार-प्रसार जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। उन्होंने मोबाइल वैन के रूट की जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल लोक अदालत वैन 10ः45 बजे तस्वीर महल चौराहा, 11 बजे तहसील कोल, 12 बजे सूतमील चौराहा, 12ः30 बजे नादा पुल चौराहा, 1ः30 बजे खैरेश्वर धाम, 02ः30 बजे ग्राम न्यायालय तहसील परिसर गभाना, 04 बजे गांव चूहरपुर तहसील क्षेत्र गभाना एवं सांय 05ः30 बजे गभाना से वापस होकर अन्य जनपद के लिये प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल लोक अदालत वेन के साथ असिस््टेंन्ट लीगल एड डिफेंन््स काउन्सिल सिस्टम के अधिवक्ता श्री सौमेन्द्र कुमार शर्मा एवं 02 पराविधिक स्वयं सेवक जनमानस को जागरूक करने के लिये उपस्थित रहेंगे और जनमानस व ग्रामवासियों को जागरूक करंेगे।