जिला जज 09 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का करेंगे शुभारम्भ
तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना
अलीगढ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में 09 मार्च को जिला न्यायालय अलीगढ, बाहय स्थित न्यायालयों तथा जिले लाया सभी तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलें व जवारी के शमनीय वाद, धारा 38 एनआईएक्ट, धन कि वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वाद, भूमि अर्जन अधिनियम वाद, सेवा सम्बन्धि वाद, अन्य दीवानी मामले तथा अन्य प्रकृति के मामले जो न्यायालयों में लम्बित हों के अतिरिक्त प्रीलिटिगेशन स्तर पर भी बैक लोन रिकबरी, वित्तीय संस्था दूरभाष, मोबाइल कम्पनी के भी मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगालोक अदालत का शुभारम्भ जिला न्यायाधीश संजीव कुमार द्वारा 09 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे पुस्तकालय सभागार, दीवानी न्यायालय परिसर में किया जायेगा। उक्त सूचना दिनेश कुमार नागर, पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गई है।