जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा जिला कारागार का किया गया भ्रमण
विधिक सहायता की चाहने वाले बन्दियों का विवरण प्रेषित करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ 17 मई 2024(सू0वि0): माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार और जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को जिला कारागार में भ्रमण एवं विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।भ्रमण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नितिन श्रीवास्तव द्वारा जिला कारागार की सभी बैरकों में जाकर निरूद्ध बन्दियों से उनकी समस्याऐं सुनी गईं। जिन बन्दियों के अधिवक्ता नहीं है उनको लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के अधिवक्तागण नियुक्त करने के लिए डिप्टी जेलर को आदेशित किया गया। जिन बन्दियों की जमानत हो चुकी है किन्तु उनकी रिहाई नहीं हो पा रही है ऐसे बन्दियों को चिन्हित कर उनका विवरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही विशेष जेल लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के अधिवक्तागण, डिप्टी जेलर उपस्थित रहें।