अलीगढ़

लखपति दीदी योजना के क्रियान्वयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वन्य बैठक आयोजित

जिले में अब तक 42347 दीदियां बनीं लखपति, जल्द ही 12 हजार और बनेंगी लखपति

अलीगढ़  : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली लखपति दीदी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला स्वयं सहायता समूहों की आय को बढ़ाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित इस योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएं। बैठक में सहायक विकास (आईएसबी) अधिकारियों समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने विभागों की योजनाओं और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी साझा की और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।श्री रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले में प्रत्येक दीदी को सालाना एक लाख रुपये से अधिक की आय दिलाना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है इसके लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं का आपसी समन्वय आवश्यक है, ताकि प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता, विपणन और तकनीकी सहयोग से महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे ग्राम स्तर तक पहुंचकर स्वयं सहायता समूहों को जागरूक करें, उन्हें बाजार उपलब्ध कराएं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों को नियमित अनुश्रवण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।डीसी एनआरएलएम भाल चन्द त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 75 हजार 352 महिलाओं के विभिन्न विभागों के कन्वर्जेंस के द्वारा उकी आय 01 लाख रूपये से अधिक ले जाकर लखपति के रूप में स्थापित करना था, जिसके सापेक्ष अब तक 42347 दीदी लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं। अब तक 897 सीआरपी का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही 12 हजार दीदियां लखपति की श्रेणी में आ जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिले में 16653 एसएचजी गठित हैं। 14389 को रिवॉल्विंग फण्ड, 11355 को सामुदायिक निवेश निधि, 11680 को बैंक ऋण प्रदान किया जा चुका है। 177188 दीदियां स्वयं सहायता समूह से जुड़ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 510 दीदियां विद्युत सखी, 420 बीसी सखी और 1570 दीदियों को एफपीओ के माध्यम से लखपति की श्रेणी में लाने का प्रयास किया जा रहा है। शेष दीदियों का लखपति बिजनेस प्लान तैयार कर विभिन्न विभागों के कन्वर्जेंस के माध्यम से लखपति की श्रेणी में लाने की कार्ययोजना है। जिले में 192 उद्यम सखियों को भी तैनात किया जा रहा है।बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीडीओ आलोक आर्या, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, डीपीओ अजित कुमार, के0के0 राय, अधिशासीभियंता सिंचाई राजेन्द्र कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग राजमन विश्वकर्मा, सीवीओ डा0 दिवाकर त्रिपाठी, एलडीएम राजेश सौनी, सहायक निदेशक मत्स्य प्रियंका आर्या, उप निदेशक कृषि अरूण कुमार, जिला मिशन प्रबंधक समीर शर्मा, मो0 असलम समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!