खादी एवं गामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित
विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर युवाओं को स्वरोजगार के लिए किया गया प्रेरित
अलीगढ़ उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद््देश्य से विपणन विकास सहायता (एससीएसपी) के अन्तर्गत जनपद स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता शिविर का शुभारंभ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अग्रणी जिला प्रबन्धक सुरेश राम द्वारा किया गया।जागरूकता शिविर में सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी, निदेशक केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, फोरमैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सुरक्षा प्रभारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रेरित किया गया, जिससे वह स्वरोजगार स्थापित कर सके।कार्यक्रम का संचालन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्रीमती संजीदा बेगम द्वारा किया गया। उन्होंने अंत में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों व अभ्यर्थियों को धन्यवाद करते हुए जनपद स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता शिविर का समापन किया।