जिला स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अवधेश कुमार बाजपेयी ने किया।
एटा। पं. गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को जिला स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा कल्याण विभाग की ओर से पहले ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिता कराई गई थी। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अवधेश कुमार बाजपेयी ने किया। 100 मीटर की दौड़ में आशीष कुमार जलेसर ने पहला, रवि कुमार सकीट ने दूसरा व मौहर सिंह जैथरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में सुमित कुमार अवागढ़ ने पहला, सोनू शीतलपुर ने दूसरा व शिवसिंह जैथरा ने तीसरा स्थान पाया। वहीं लंबी कूद में शिवकांत मारहरा ने प्रथम, विकास जलेसर ने द्वितीय व निगम कुमार सकीट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शॉटपुट में दीपक शीतलुपर ने पहले, आशीष जलेसर ने दूसरे व अजय प्रताप सकीट ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया। भाला फेंक में अजय कुमार सकीट ने पहला, अतुल चरन जलेसर ने दूसरा और पसेंद्र कुमार शीतलपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 45 किग्रा वर्ग की कुश्ती में लव ने हिमांशु को पटकनी देकर जीत का परचम फहराया। बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में 100 व 200 मीटर में अनुराधा ने पहले स्थान पर कब्जा किया। बालिका वर्ग के भारोत्तोलन में शिवानी, प्रतीक्षा, अनुराधा व शिल्पी ने तो बालक वर्ग में मोनू, विकास, अश्वनी ने पहला स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में शिवम, सुशांत और प्रवीण ने बाजी मारी। डीडीओ प्रवीण कुमार राय, जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतिमा निमेष, जिला उप क्रीड़ा अधिकारी पूजा भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनीश कुमार व सुमित सिकरवार, मनीष दुबे, राजीव, मोनिका, शैलेष मिश्रा आदि मौजूद रहे।