नैनो डीएपी, नैनो यूरिया उपयोग एवं प्रोत्साहन के लिए जिलास्तरीय गोष्ठी आयोजित
अलीगढ़: इफको द्वारा नैनो डीएपी, नैनो यूरिया उपयोग एवं प्रोत्साहन के लिए जिलास्तरीय गोष्ठी एवं सहकारी सदस्यता महाअभियान का आयोजन

अलीगढ़: इफको द्वारा नैनो डीएपी, नैनो यूरिया उपयोग एवं प्रोत्साहन के लिए जिलास्तरीय गोष्ठी एवं सहकारी सदस्यता महाअभियान का आयोजन जिला सहकारी बैंक मुख्यालय पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डॉ0 उमेश कुमारी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा कृष्णपाल सिंह और विशिष्ट अतिथि प्रमोद वीर आर्य, उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता रहे।राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती मीना कुमारी ने सहकारिता विकास में सदस्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला। भूमि विकास बैंक की निदेशक श्रीमती सत्या सिंह ने सहकारिता को जन आंदोलन बनाने का सुझाव दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ0 उमेश कुमारी ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को गति देने के लिए नए सदस्यों की आवश्यकता है। उन्होंने समितियों को लाभकारी बनाने और सहकारिता का परचम लहराने का आह्वान किया।क्षेत्रीय प्रबंधक बी.के. निगम ने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं एनपीके कंसोर्टिया की उपयोग विधि एवं लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन उर्वरकों से जल, वायु एवं जमीन को प्रदूषण से बचाया जा सकता है तथा उपज की गुणवत्ता एवं उत्पादन में वृद्धि होती है।भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने कहा कि मा0 केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश सरकार के प्रयासों से पैक्स को बहुउद्देशीय बनाया गया है, जिसके माध्यम से किसानों को अनेक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।सहायक निबंधक सहकारिता ने शासन द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की जानकारी दी, जबकि बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ऑनलाइन फीडिंग के लिए गाइडलाइंस का प्रशिक्षण दिया। उपायुक्त सहकारिता ने लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम का संचालन इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक बी.के. निगम ने किया। इस अवसर पर सहायक निबंधक एवं सहायक आयुक्त सहकारिता नागेंद्र पाल सिंह, जिला सहकारी बैंक के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र, एडीसीओ, एडीओ कोऑपरेटिव, समस्त शाखा प्रबंधक, सचिव सहकारी समितियां एवं सहकारी बंधु उपस्थित रहे।



