जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आईआईएमटी कॉलेज में हुआ आयोजन
टीकाराम विद्यालय अलीगढ़ की टीम प्रथम, बलवंत सिंह विद्यालय गंगीरी टीम द्वितीय एवं जीजीआईसी विद्यालय इगलास की टीम तृतीय स्थान पर रही
अलीगढ़ युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन बुधवार को आईआईएमटी कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य शंभू के.एन.सिंह एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री मतगंजन प्रसाद कुशवाहा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के ग्रामीण अंचलों से आए हुए प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं यथा- लोकगीत, लोकनृत्य (समूह एवं एकल) कविता, भाषण, कहानी लेखन में प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन कियायुवा उत्सव कार्यक्रम में लोकगीत (समूह) एवं लोक नृत्य (समूह) प्रतियोगिता में टीकाराम विद्यालय अलीगढ़ की टीम प्रथम, बलवंत सिंह विद्यालय गंगीरी टीम द्वितीय एवं जीजीआईसी विद्यालय इगलास की टीम तृतीय स्थान पर रही। लोक नृत्य एकल प्रतियोगिता में नीलम कुमारी गंगीरी प्रथम, कोमल तोमर टीकाराम द्वितीय एवं देवेंद्री गंगीरी तृतीय स्थान पर रहीं। लोकगीत एकल प्रतियोगिता में कोमल टीकाराम कॉलेज प्रथम, उपासना गंगीरी द्वितीय एवं फरजाना टीकाराम कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में श्रीमती संगीता वार्ष्णेय दूरदर्शन कलाकार एवं संगीता डांस एकेडमी डायरेक्टर, श्रीमती राजेश शर्मा आकाशवाणी व दूरदर्शन कलाकार हेरिटेज स्कूल निर्णायक के रूप में उपस्थिति रहीं।समापन अवसर पर अश्वनी कुमार पाण्डेय लेखा अधिकारी एवं कॉलेज प्रधानाचार्य शंभू के.एन. सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी मतगंजन प्रसाद कुशवाहा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गयाइस अवसर पर व्यायाम प्रशिक्षक डा0 राष्ट्रवर्धन लोधी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राजदीप चौधरी, कपिल कुमार शर्मा, राहुल कुमार, सुश्री शिप्रा सिंह एवं रॉबिन कुमार उपस्थित रहे।