जिलाधिकारी ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों (बीआरपी) का 04 अप्रैल को करेंगे साक्षात्कार
03 अप्रैल को अर्ह आवेदकों की सूची होगी चस्पा

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में 04 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से विकास भवन सभागार में ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों (बीआरपी) पद के लिए प्राप्त अर्ह आवेदकों का साक्षात्कार किया जाएगाजिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में जिलास्तर पर पर बीरपी का पैनल तैयार किया जाना है, जिसके लिए 03 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से विकास भवन सभागार में बीआपी पद के लिए प्राप्त आवेदनों एवं संलग्नक प्रपत्रों का सत्यापन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सत्यापन के उपरांत अर्ह एवं अनर्ह आवेदकों की सूची सांय 04 बजे विकास भवन सूचना पट पर चस्पा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सूची के अनुचार अर्ह आवेदकों का साक्षात्कार 04 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने समस्त आवेदकों से आव्हान किया है कि 03 अप्रैल को जारी होने वाली अर्हता सूची के अनुसार 04 अपै्रल को होने वाले साक्षात्कार में निर्धारित समय व स्थान पर सभी आवश्यक प्रपत्रों समेत उपस्थित होना सुनिश्चित करें।