जिलाधिकारी ने बरसात से हुए फसल नुकसान का किया स्थलीय निरीक्षण
राजस्व कार्मिकों को फसल नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ जिलाधिकारी विशाख जी0 ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ तहसील कोल के ग्राम नगौला पहुँचकर अतिवृष्टि की वजह से फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व एवं बीमा कम्पनी के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि फसल में हुए नुकसान का क्षेत्र में सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। डीएम ने किसानों को आश्वस्त किया कि फसलों में हुए नुकसान का आकलन शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएगा जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत तत्काल सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान चन्द्रपाल सिंह, तरूण कुमार, बृजेश कुमार, संजीव, संतोष कुमार, शिशुपाल, शिवकुमार एवं हरप्यारी देवी के खेतों का निरीक्षण कर फसल नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राजस्व टीम को निर्देशित किया है कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ फसल के हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस दौरान तहसीलदार कोल अवनीश कुमार समेत कानूनगो एवं लेखपाल भी उपस्थित रहे।