अलीगढ़

जिलाधिकारी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता जाँच के दृष्टिकोण से निर्माणाधीन सड़क की खुदाई कर भी जाँच की

अलीगढ़ 5 दिसम्बर ;सूविद्ध जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मंगलवार को राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज विश्वविद्यालय का मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। वर्तमान में 83.70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो सका है। निर्माण एजेंसी को दिसंबर मासांत तक कार्य पूरा करना है। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्माणाधीन कार्य प्रगति पर खड़ा रुख अपनाते हुए हर हाल में दिसंबर मासांत तक कार्य पूर्ण करने से सख़्त निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि वर्तमान में अधिकतर फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए बार बार निर्देशों के साथ ही निर्माण एजेंसी पर पौने दो करोड़ का अर्थदंड भी लगाया जा चुका है। मानव शक्ति बढ़ाकर रात्रिकालीन शिफ्ट में भी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। एडमिनिस्ट्रेटिव भवन. एकेडमिक भवन. गर्ल्स एवं ब्याज हॉस्टल. का इंटरनल कार्य पूर्ण हो चुका है। भवन की बाहरी दीवारों पर फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। वी सी एवं टाइप 5 के 10 आवास भी तैयार हैं। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता जाँच के दृष्टिकोण से निर्माणाधीन सड़क की खुदाई कराते हुए निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की जाँच कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने बताया कि प्रथम चरण में 22 एकड़ एरिया में राज्य विश्विद्यालय का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। इसमें भविष्य की मांग को ध्यान में रखते हुए 50 एकड़ भूमि को सुरक्षित भी रखा गया है। निर्माण एजेंसी द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि निर्धारित समय में कार्य पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि छात्र.छात्राओं के अध्ययन के लिए विशाल लाइब्रेरी भी होनी चाहिए। इसके लिए उद्यमी एवं समाजसेवी राहुल गौतम द्वारा पृथक से एक ग्रीन भव्य इमारत भी तैयार की जा रही है। राज्य विश्विद्यालय में वृहद एवं विशाल ऑडिटोरियम भी बनाया जा रहा है। वर्तमान सत्र आरम्भ हो चुका है। राज्य विश्विद्यालय से अलीगढ़ ही नही बल्कि आसपास के जिलों के विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा। अधिशासी अभियंता इंद्रपाल ने बताया कि विश्विद्यालय में प्रशासनिक एवं पुस्तकालय का कार्य पूर्ण है। शैक्षणिक भवन एक का स्ट्रक्चरए एए सी ब्लॉकए प्लास्टर फ्लोरिंगए खिड़की दरवाजों का कार्य पूर्ण है। पेंटिंगए प्लम्बिंग एवं विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। शैक्षणिक भवन दो भूतल दूसरे एवं तीसरे तल का कार्य पूर्ण एवं बाहरी विकास कार्य प्रगति पर हैं। पुरुष छात्रावास का स्ट्रक्चर अवञ एए सी ब्लॉक का कार्य पूर्ण है। महिला छात्रावास में खिड़की दरवाजे प्लास्टर फ्लोरिंग एवं विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। जनसुविधा केंद्र का स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका हैए फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। पुलिस चौकीए गार्ड रूम कुलपति आवासए कर्मचारी क्वाटर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। विद्युत सबस्टेशन का कार्य फिनिशिंग स्तर पर है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!