अलीगढ़

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अलहदादपुर का किया स्थलीय निरीक्षण

  निर्धारित समयावधि में मानक व गुणवत्ता के अनुरूप कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा शुक्रवार को ब्लॉक धनीपुर के ग्राम अलहदादपुर में नवोदय विद्यालय के पैटर्न पर निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायजा लिया गयाकार्यदायी संस्था यूपी सिडको के सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह ने अवगत कराया कि 2475.65 लाख रूपये की धनराशि से विद्यालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है विद्यालय में मुख्य भवन के साथ ही 02 डोरमैट्री ब्लॉक (तीन मंजिल), किचिन एवं डायनिंग ब्लॉक, 01 पिं्रसिंपल आवास, 08 टाइप-3 आवास, 06-06 टाइप-02 एवं टाइप-01 आवास, 578 वर्गमीटर चाहरदीवारी, पंप हाउस सहित 100 किलोलीटर क्षमता का ओवरहैड टैंक, गार्ड रूम एवं जैनरेटर रूम का निर्माण अगस्त 2025 तक पूर्ण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष चार किश्तों में 2351.88 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की गई है जिसके सापेक्ष 1609.96 लाख रूपये की धनराशि का व्यय कर 68 प्रतिशत वित्तीय प्रगति अर्जित की गई। उन्होंने बताया कि मुख्य भवन में मल्टीपरपज हॉल को छोड़कर भूतल, प्रथम तल की चिनाई व प्लास्टर कार्य पूर्ण है जबकि फर्श व पेंटिंग का कार्य प्रगति पर है। डोरमैट्री ए में चिनाई प्लास्टर कार्य पूर्ण और फर्श व पेंटिंग का कार्य प्रगति पर है। डोरमैट्री बी में भूतल, प्रथम तल चिनाई छत ढ़लाई का कार्य पूर्ण आन्तरिक प्लास्टर कार्य प्रगति पर है। डायनिंग किचिन में ब्रिक वर्क एवं प्लिंथ लेबिल तक पूर्ण है। टाइप-2 आवास में भूतल पर छत ढ़लाई का कार्य पूर्ण जबकि प्रथम तल पर चिनाई का कार्य प्रगति पर हैजिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि समस्त कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप पूर्ण किया जाए इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अवशेष अवधि में निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए बार चार्ट बनाकर उसके अनुरूप कार्यों को पूर्ण किया जाए। सहायक अभियंता ने अवगत कराया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर एएमयू से जांच कराई जाती है। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल को निर्देशित किया पाक्षिक निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराएं। निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडी सूचना संदीप कुमार समेत कार्यदायी संस्था के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण एवंठेकेदार प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!