अलीगढ़

जिला मजिस्ट्रेट ने ईदगाह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

साफ-सफाई, सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने आगामी ईद के त्योहार को ध्यान में रखते हुए शनिवार को शाहजमाल ईदगाह का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ईदगाह निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ही नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे  जिला मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईदगाह परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखी जाए और नमाजियों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। डीएम ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि ईद के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम को निर्देशित किया गया कि वे सुनिश्चित करें कि सड़कों पर प्रतिबंध एवं छुट्टा जानवर घूमते न पाए जाएं।  वरिष्ट पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सभी नागरिकों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और प्रशासन का सहयोग करें।  इस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक, सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, सहित एएसपी, सहायक नगर आयुक्त, पार्षद मुसर्रफ हुसैन, मो0 इरशाद, हारून एवं मसूद अहमद, मोईनुद्दीन, मुन्ना, राशिद, नदीम, वासू, अलाउ्दीन, चिराग, खुसरो, हाजी सुलेमान, हाजी दुलारे नबी, शमीम उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!