जिलाधिकारी ने कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत सांकरा गंगा घाट का किया निरीक्षण
स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक प्रबन्ध करने के दिये निर्देश

अलीगढ : जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा कार्तिक पूर्णिमा नहान पर्व के दृष्टिगत सोमवार देर सांय सांकरा गंगा घाट का स्थलीय निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम अतरौली सुमित सिंह ने बताया कि सांकरा गंगा घाट पर पुल बन जाने से क्षेत्रीय निवासियों के साथ-साथ संभल व बदायूं जनपद के श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष स्नान पर्व के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। डीएम ने तहसील प्रशासन को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए गंगा घाट पर सभी प्रकार की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी या असुविधा न होने दी जाए।जिलाधिकारी ने गंगा घाट का स्थलीय निरीक्षण करस्नान पर्व के दृष्टिगत अतिरिक्त सुरक्षा व सतर्कता बरतने का आव्हान किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को बांस-बल्ली से गंगा में बेरीकेटिंग एवं अन्य सुरक्षा इंतजाम, साफ-सफाई समेत अन्य आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर गोताखोरों की तैनाती की जाए ताकि आकस्मिक घटनाओं के समय जनहानि को न्यून किया जा सके।निरीक्षण दौरान तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार शान-ए-हैदर, लेखपाल नरेश यादव समेत स्थानीय पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



