अलीगढ़
जिलाधिकारी ने विकास भवन का किया निरीक्षण

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा विकास भवन स्थित विभन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। वह शुक्रवार को विकास भवन में आयोजित बीआरपी के लिए आवेदित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की गुणवत्ता जांचने पहॅुचे थे। उन्होंने विकास भवन परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि साफ-सुथरे वातावरण में कार्य करने से कार्मिकों की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है। इस दौरान उन्होंने प्रथम एवं द्वितीय तल पर स्थापित विभिन्न कार्यालयों यथा- सूचना, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पशुपालन, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, एनआरएलएम को भी देखा। इस दौरान सीडीओ, एडीएम न्यायिक, डीडीओ, पीडी उपस्थित रहे।