अलीगढ़

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों की सुनी समस्याएं

छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर पहुंचे कर्मचारी

अलीगढ़ 12 दिसम्बर 2023 (सू0वि0) मंगलवार को डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट में राजस्व पटल कार्मिकों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को सुना। यद्यपि इन्द्र विक्रम सिंह ने जब से जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला हैवह सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार प्रत्येक कार्मिक की पटल पर स्वयं पहुंचकर कार्य निस्तारण की गुणवत्ता को परखते हैं और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी करते हैं। मंगलवार को डीएम ने नवीन सभागार में पटल कार्मिकों के साथ बैठक करते हुए जनहित के कार्यों के निस्तारण में आ रही समस्याओं को जानने की कोशिश की। डीएम ने कहा कि प्रत्येक पटल कार्मिक का कार्य प्रबंधन बेहतर होना चाहिए। किसी भी कार्य को अपने अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रबंधन की अहम भूमिका होती है। सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सदैव तनाव मुक्त रहना चाहिए। प्रातः 1000 बजे जब पटल पर बैठें तो सकारात्मक सोच एवं संकल्प शक्ति के साथ कार्य करें। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन का चार्ट अवश्य बनाएंकि उन्हें उसे दिन क्या करना है और जब कार्यालय छोड़ें तो पटल पर कागज लम्बित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि कुछ कर्मचारी ऐसे भी होते हैं जो अपनी संपूर्ण ऊर्जा इसमें खर्च कर देते हैं कि उन्हें यह कार्य नहीं करना है। परंतु ऐसा नहीं होना चाहिए। सभी को अपने पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए।

 कलक्ट्रेट पटल कर्मचारियों के पास कोई बड़ी समस्याएं निस्तारण के लिए नहीं पाई गईं। एक कर्मचारी ने बताया कि रिकॉर्ड रूप में इनवर्टर नहीं है तो दूसरे ने लकड़ी की बुनाई वाली कुर्सी की डिमांड की। नायब नाज़िर तहसील खैर अंकित कुमार यादव के वेतन संरक्षण प्रकरण को जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारित कर दिया। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने पटल कर्मियों को पत्रावलियों को तीन दिवस से अधिक लंबित न रखने के साथ ही अपने आसपास एवं शौचालय में विशेष साफ सफाई रखने की निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणाअपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्टनगर मजिस्ट्रेट रामशंकरगजेंद्र सिंहअरूण कुमार शर्माउमेश मित्तलसोहन सिंहचन्द्र दत्त गौड़उमेश कुमारविजय कुमारसंतोष कुमारशुभम पवाररचित वशिश्ठशुभम कुमारआदित्य कुमारविनोद कुमारसंजीव चौहानअब्दुल वसीसावित्री सिंहकुसुमलतामधु भारतीरानू सक्सेनाविजय कृष्ण आर्यअंजू रानीरजनी सक्सेनाकैशर परवीन समेत अन्य पटल सहायक उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!