कासगंज

बहुउद्देशीय हॉल का जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने किया उद्घाटन

जिलाधिकारी मेधा रूपम की प्रेरणा एवं तत्कालीन अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी सचिन के निर्देशन में बनाए

कासगंज।
खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तत्कालीन जिलाधिकारी मेधा रूपम की प्रेरणा एवं तत्कालीन अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी सचिन के निर्देशन में बनाए गए बहुउद्देशीय हाल का जिलाधिकारी प्रणय सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
पीडी डीआरडीए विकल कुमार ने बताया कि बहुउद्देशीय हॉल राजस्व विभाग एवं विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा जन सहयोग एवं क्रिटिकल गैप योजना के अंतर्गत तैयार कराया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिग्विजय प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर संजीव कुमार, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत कुमार गुप्ता, तहसीलदार सदर बलवंत उपाध्याय, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष अजीत शर्मा उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!