अलीगढ़

जिलाधिकारी ने 10 संविदा चिकित्सकों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में 10 संविदा चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह संविदा चिकित्सक मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि चिकित्सकों में सेवा भाव होना चाहिए। बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के प्रति उनके हृदय में संवेदनशीलता, उदारता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्य करने के लिए सभी को बराबर का समय मिलता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि काफी समय से चिकित्सकों की पद रिक्त चल रहे थे। जिले को 10 चिकित्सक मिल जाने से स्वास्थ्य सेवाओं में अवश्य ही सुधार देखने को मिलेगा। सभी चिकित्सकों का चयन एनएचएम के तहत किया गया है। उन्होंने बताया कि डा0 अवध विहारी लाल शर्मा जोकि पैथोलॉजी में एमडी हैं, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में अपनी सेवाएं देंगे। डा0 अरीबा खान पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगी। डा0 सचिन जोकि पीडियाट्रिक में एमडी हैं एवं डा0 वैशाली सिंह टैली कंसलटेशन के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। डा0 रजनी सिंघल जोकि स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। अन्य चिकित्सक डा0 मधुकर भारद्वाज, डा0 अभिषेक कुमार, डा0 नौशाबा नाजमीन, डा0 दीक्षा गुप्ता एवं डा0 शाहनबाज सिद्दीकी शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी 37 चिकित्सकों की वॉक-इन-इंटरव्यू के तहत नियुक्ति की जानी है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!