अलीगढ़

जिलाधिकारी ने अतरौली सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों का कराया निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान समेत विभिन्न दिवसों को और अधिक प्रभावी बनाए जाने के दिए निर्देश

अलीगढ़  जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में तहसील अतरौली के एनैक्सी भवन सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्रायः चकरोड, सड़क, नाली, खडंजे एवं पेंशन संबंधी आवेदन प्राप्त होते हैं। जांच कर्ता अधिकारी यदि मौके पर उभयपक्षों की मौजूदगी में पूर्ण पारदर्शिता से शिकायत का निस्तारण करें तो अधिकांश शिकायतों का समाधान हो सकता है। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान समेत आयोजित विभिन्न दिवसों को और अधिक प्रभावी बनाए जाने पर बल देते हुए कहा कि इन दिवसों में प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम टीकरी थाना बरला निवासी दुर्गेश कुमार ने गॉव के दबंग व्यक्तियों द्वारा आम रास्ते पर कब्जा कर सड़क निर्माण रोके जाने की शिकायत दर्ज कराई जिस पर डीएम ने तहसीलदार एवं एसएचओ बरला को मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटवाते हुए निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। अतरौली नगर क्षेत्र के सरायवली निवासी वीरपाल सिंह समेत अन्य व्यक्तियों की विगत कई महीनों से पाइप पेयजल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत पर डीएम ने ईओ अतरौली को स्थलीय निरीक्षण कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। अतरौली निवासी अंशुल भारद्वाज द्वारा बद्री प्रसाद गुप्ता विद्या मंदिर हाईस्कूल को बंद कराने एवं उसकी भूमि व अन्य परिसंपत्तियों को अवैध रूप से बेचने की शिकायत दर्ज कराई जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार एवं एसएचओ को संयुक्त रूप से जांच कर समस्या का न्यायोचित निराकरण कराने के निर्देश दिए। मीरगढ़ी निवासी मनीष कुमार शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि खनन माफियाओं ने उसके खेत के निकट सरकारी भूमि पर बने हाईटेंशन विद्युत पोल के चारो ओर की मिट्टी निकाल दी है जिससे किसी भी समय पोल के गिरने के जनहानि की संभावना बनी रहती है। इस पर डीएम ने एक्सईएन विद्युत को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 65 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को संदर्भित करते हुए निर्देशित किया कि पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से स्थलीय निरीक्षण कर निर्धारित समयावधि में शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल संबंधी शिकायत लेकर पहुॅचे मौहल्ला बरौलिया टोला के दिव्यांग अब्दुल को जिलाधिकारी ने शीत लहरी से बचाव के लिए कंबल भी प्रदान किया।
इस अवसर पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसएसपी संजीव सुमन, एसडीएम न्यायिक सुभाष चन्द्र, सीओ अतरौली महेश कुमार, डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी,  डीएफओ धनराज मीणा, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत सभी जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!