जिलाधिकारी ने इगलास तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों का कराया निस्तारण
शिकायत पंजीकरण काउंटर का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में तहसील इगलास सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी के साथ सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम न्यायिक न्यायिक अखिलेश कुमार यादव, आईएएस प्रशिक्षु साहिल कुमार, एसपी ट्रेफिक मुकेश उत्तम एवं सीओ इगलास द्वारा भी शिकायतों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को संदर्भित किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने शिकायत पंजीकरण काउंटर का निरीक्षण कर पूर्व दिवसों में प्राप्त होने वाली शिकायतों का जायजा लेते हुए शिकायत पंजीयन की व्यवस्था को देखा।उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत पंजीकरण रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए ताकि शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता के संबंध में किए जाने वाले फीडबैक में आसानी हो सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 76 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसके सापेक्ष 15 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। भूमि समस्याओं से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की 9 संयुक्त टीमों का गठन कर मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिए सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत अन्य जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।