अलीगढ़

जिलाधिकारी ने कोल संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं का कराया निस्तारण  

शिकायतकर्ता को संतुष्ट करना हमारी प्राथमिकता, समयबद्धता का रखें विशेष ध्यान

अलीगढ़  जन सम्मान की समस्याओं शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस की कड़ी में शनिवार को कोल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्धता के साथ करें। शिकायतकर्ता को संतुष्ट करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, यह भी ध्यान रखा जाए कि शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में ना आने पाए। संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी क्राइम ममता कुरील, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चंद त्रिपाठी, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, तहसीलदार अवनीश कुमार एवं एसपी द्वारा भी शिकायत एवं समस्याओं को सुना गया संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता प्रेम स्वरूप निवासी हीरपुर हुसैनपुर ने सरकारी नाली को कब्जा मुक्त कराए जाने, हरि सिंह ठाकुर निवासी नरेंद्रगढ़ी ने आवागमन में बाधा उत्पन्न होने पर रास्ता खाली कराए जाने, मीना पत्नी भंवर पाल निवासी हरदासपुर ने पात्रता की श्रेणी में होने के उपरांत भी राशन कार्ड में यूनिट न बढ़ाए जाने संबंधी शिकायत की। नाहर सिंह निवासी खेरुपुरा ने खतौनी में नाम संशोधन प्रक्रिया में लेखपाल द्वारा टालमटोल किए जाने, भूप सिंह निवासी भदेशी माफी ने अवैध कब्जा हटाए जाने, हेमंत कुमार सिंह निवासी खराई ने खेत में दोनों तरफ नाली निर्माण कराए जाने संबंधी शिकायती पत्र दिया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!