कासगंज

कार्तिकी पूर्णिमा मेला कादरगंज हेतु समस्त व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जायें-जिलाधिकारी

22 नवम्बर से 28 नवम्बर तक चलेगा मेला, विशेष स्नान 27 नवम्बर को। लगेंगे विभागीय स्टाल। श्रद्वालुओं के लिये की जायें पर्याप्त व्यवस्थायें

जननायक सम्राट ब्यूरो अलीगढ़ (अनिल कुमार )

कासगंज /जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला पंचायत कासगंज के प्रबन्धाधीन कार्तिकी पूर्णिमा मेला-ककोड़ा मेला कादरगंज, गंगा तट पर 22 नवम्बर से प्रारंभ होकर 28 नवम्बर 2023 तक आयोजन किया जा रहा है। विशेष स्नान 27 नवम्बर 2023 को होना है। ककोड़ा मेला की समस्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिया जाये। गंगा तट पर भूमि की लेवलिंग कराकर गंगा नदी के किनारे घाटों तक आने जाने का मार्ग ठीक करा लिया जाये। ककोड़ा मेले में विगत वर्षों की भांति चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यान, वन, आंगनबाड़ी, पंचायतराज, मत्स्य, पशु चिकित्सा, अग्निशमन, उद्योग सहित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यकलापों से सम्बंधित भव्य स्टाल लगाये जायें।
मेला की यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, सुरक्षा एवं साफ सफाई तथा गंगा स्नान के लिये वेरीकेटिंग व्यवस्था के साथ ही महिला श्रद्वालुओं के लिये चेंजिंग व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये। मेले में दुकानें व्यवस्थित रूप से लगाई जायें। सुरक्षा की दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स में पुरूष एवं महिला आरक्षी तैनात मेले में तैनात रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्वालुओं द्वारा स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त स्टीमरों एवं गोताखोरों की व्यवस्था की जाये। माइकिंग व्यवस्था के साथ ही ध्यान दिया जाये कि बच्चों को पानी की ओर न ले जाया जाये। बेरीकेटिंग के द्वारा निशान और बल्ली आदि लगाकर श्रद्वालुओं को गहरे पानी की ओर न जाने दिया जाये।
बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत महावीर सिंह, डीएफओ, जिला अग्निशमन अधिकारी, डीपीआरओ, जिला पशु चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, विद्युत, मत्स्य एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी, एसडीएम, सीओ व ईओ उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!