कासगंज

जिलाधिकारी ने यातायात जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह का किया शुभारंभ, दोपहिया वाहन सवारों को बांटे हेलमेट

युवा तेज स्पीड से वाहन न चलायें, यातायात नियमों का पालन करें-जिलाधिकारी

जननायक सम्राट ब्यूरो अलीगढ़ (अनिल कुमार )

कासगंज/ जिलाधिकारी सुधा वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने आज यातायात माह का फीता काट कर और यातायात जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर षुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दोपहिया वाहन चालकों को निःषुल्क हेलमेट भी प्रदान किये।


जिलाधिकारी ने कासगंज के सोरों गेट पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कहा कि युवा तेज स्पीड से वाहन न चलायें, यातायात नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय आपस में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा न करें। दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पूर्ण जागरूक हों। यातायात को व्यवस्थित करना मात्र पुलिस का कार्य नहीं है यह सभी की जिम्मेदारी है। सही यातायात व्यवस्था आपके जीवन को ज्यादा सुरक्षित करने के लिए जरूरी है। इसके लिए सबको मिलकर निर्णय लेना है कि यातायात के नियमों का पालन करेंगें, जिससे आप और आपसे जुड़ा परिवार सुरक्षित रहे। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की, कि अपने छोटे बच्चों को बाइक न चलाने दें। युवाओं को हेलमेट पहनने के लिये प्रेरित करें। सभी प्रधानाचार्य अपने कालेजों में बाइक/स्कूटी से आने वाले युवा छात्र छात्राओं को हेलमेट पहनने के लिये सख्ती करें। स्कूली वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाये।


जिलाधिकारी ने कहा कि सब मिलजुल कर प्रयास करें तो यातायात व्यवस्था ठीक होगी और दुर्घटनायें भी नियंत्रित होंगी। सभी लोग स्वयं भी वाहनों पर हेलमेट और बेल्ट का प्रयोग करें व औरों को भी प्रेरित करें। ओवर स्पीड और ओवरटेक से बचें। ओवर लोड वाहनों पर नियंत्रण किया जाये। जनसुविधा के लिये मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाये। छोटे वाहनों के लिये पार्किंग स्थल बनायें और अतिक्रमण को चिन्हित कर पुलिस के सहयोग से हटवायें। विद्युत पोलों पर एलईडी लाइटें, सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं। ट्रैफिक सिग्नल भी लगवाये जायेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 01 नवम्बर से यातायात माह मनाया जा रहा है। यातायात के नियमों का पालन करने और कराने का सभी संकल्प लें। विद्यालयों में बच्चों को जागरूक किया जाये। स्कूली बसें और गाड़ियां अच्छी हालत में हों, और प्रषिक्षित ड्राइवर रखें। उन्होंने हेलमेट प्रदान करने वाले लोगों का धन्यवाद देते हुए कासगंज षहर को ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने में जनसहयोग की अपेक्षा की।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डा0 वैभव शर्मा, उपजिलाधिकारी कासगंज, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर यातायात कासगंज, प्रभारी उप निरीक्षक यातायात, एआरटीओ, एआरएम रोडवेज तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!