अलीगढ़

ऑफिस व्यवस्था में लापरवाही पर जिलाधिकारी सख्त, वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश

ई-ऑफिस प्रणाली पारदर्शिता, समयबद्धता एवं दक्ष प्रशासन का महत्वपूर्ण माध्यम

– जिलाधिकारी, संजीव रंजन

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने ई-ऑफिस प्रणाली को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल ई-ऑफिस के माध्यम से ही समस्त पत्रावलियों का प्रेषण एवं परिचालन अनिवार्य रूप से किया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रमुख सचिव, मा० मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र के माध्यम से यह संज्ञान में लाया गया है कि कतिपय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ई-ऑफिस पर कार्य नहीं किया जा रहा है, जो शासन के निर्देशों की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। शासन द्वारा ऐसे मामलों में संबंधित कार्मिकों, अधिकारियों का वेतन अवरुद्ध किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली पारदर्शिता, समयबद्धता एवं दक्ष प्रशासन का महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसे लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि पूर्व में बैठकों एवं विभिन्न पत्रों के माध्यम से ई-ऑफिस के जरिए शत-प्रतिशत पत्राचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं, इसके बावजूद कुछ स्तरों पर अभी भी पत्रावलियों का पूर्ण रूप से ई-ऑफिस के माध्यम से प्रेषण नहीं किया जा रहा है, जो अत्यंत ही खेदजनक है।जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारीगण, एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी पत्रावलियों का प्रेषण एवं परिचालन केवल ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही सुनिश्चित किया जाए। निर्देशों का अनुपालन न होने की स्थिति में संबंधित कार्मिकों एवं अधिकारियों का वेतन अवरुद्ध किया जाएगा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं नोडल अधिकारी, ई-ऑफिस अनिल कुमार को भी निर्देश दिए हैं कि जिला स्तर पर ई-ऑफिस प्रणाली का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!