Uncategorized

जनपदीय मिनी खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ

मिनी स्टेडियम नगला पट्टी पर आयोजित हुई मिनी खेलकूद प्रतियोगिताएं

कासगंज
परिषदीय विद्यालयों की मिनी खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मिनी स्टेडियम नगला पट्टी में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, विशिष्ट मुख्य विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। बीएसए सूर्य प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का बुके, बैज और केप पहनाकर स्वागत किया। बीईओ राजकुमार, शशिकांत, राजेश चौधरी , सुरेन्द्र अहिरवार, प्रीति, रामरूप और आरती चौधरी ने अतिथियों के स्वागत में अपनी सहभागिता निभाई।

सभी अतिथियों ने ध्वजारोहण, मार्च परेड को सलामी और गुब्बारे उड़ाकर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया। इस दौरान बच्चों द्वारा स्वागत गान एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तत्पश्चात गोला फेंक, चक्का फेंक, कबड्डी, विभिन्न दौड़ आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जूनियर वर्ग की 200 मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाली ऋषिका, दूसरा खुशबू और तीसरा स्थान पाने वाली कंचन को मुख्य अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सीडीओ वीरेंद्र सिंह ने शिक्षा विभाग द्वारा किए गए आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है। बीएसए सूर्य प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। पहले दिन प्राथमिक एवं जूनियर बालक बालिका वर्ग में 50मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, खो खो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
कार्यक्रम का संचालन मुनेश राजपूत और राजबहादुर ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक के रूप में राजेंद्र सिंह, अजय यादव, फुरकान अली, सोमेंद्र सिंह, यादराम, देवेंद्र, पुष्पेंद्र, भारतेंद्र, दीनदयाल, नीलेश मौजूद रहे। इस अवसर पर डीसी गौरव शाक्य, अमित सक्सेना, भानु, सुनील, वीरेंद्र सिंह, सहित अंकित पुंढीर, सुनील आर्य, दिलीप यादव, दीपक मिश्र, धनंजय लोधी, राकेश राजपूत, धर्मेंद्र सिंह, पूनम राजपूत, अश्वनी कुमार, अजय वर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!