अलीगढ़

महिलाएं खुशहाल और सामंजस्यपूर्ण वैवाहिक जीवन के लिए देवी पार्वती का आशीर्वाद लेने के लिए हरियाली तीज मनाती :- जिला पंचायत अध्यक्षा

तीज महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया तथा वैष्णवी ने सरस्वती वंदना गाकर एवं निर्त्य कर माँ सरस्वती को मनाया

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (1897)वीरांगना अलीगढ़ ने सिंधौली स्थित अंगूरी फार्म हाउस में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया इसकी अध्यक्षता श्रीमती रश्मि सिंह ने की मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती विजय श्यौराज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बीजेपी बृज क्षेत्र अध्यक्ष मधुलिका राघव उपस्थित रहीतीज महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया तथा वैष्णवी ने सरस्वती वंदना गाकर एवं निर्त्य कर माँ सरस्वती को मनाया


इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष भावना चौहान ने हरियाली तीज पर प्रकाश डालते हुए कहा यह त्योहार सभी वीरांगनाओं के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि मेहंदी के द्वारा क्रोध को कम करना एवं क्रोध को मन में नहीं आने देने का प्रतीक है
मण्डल प्रभारी स्नेह लता चौहान ने कहा हरियाली तीज को अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है इसलिए सावन के महीने में भगवान शिव पार्वती की पूजा करने का विशेष महत्व हैजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि हरियाली तीज पर महिलाएं खुशहाल और सामंजस्यपूर्ण वैवाहिक जीवन के लिए देवी पार्वती का आशीर्वाद लेने के लिए मनाती हैं।


मधुलिका राघव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में तीज पर झूला झूलना और बहिनों के साथ मल्हार सुनकर बहुत अच्छा लगा
इस अवसर पर नित्या काव्या, भूमि एवं याना सिंह ने एक राजस्थानी गाना “निवत जिमाऊं खीर-लापसी,घड़ी करूँ मनुहार”
“बरसे काली बादली, आयो सावन तीज त्योहार “गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कियातीज क्वीन का खिताब ऊषा तोमर प्रथम बंदना सिंह सेकंड,स्वेता सिंह राघव तृतीय रही के नाम रहा तथा पदम सिंह भारत का तोमर सरिता सिंह ने अपने गायन से सभी को मंत्र मुक्त किया जबकि ग्रुप डांस स्नेह लता चौहान मोना दीपांशी, दीपांशी रितु प्रिंसी जमुना राठौर ने कियाएम एल सी डॉ मानवेन्द्र सिंह जी की पत्नी अनीता सिंह एवं चंदोस ब्लॉक प्रमुख सीमा सिंह ने 75 वर्ष बुजुर्ग महिलाओं रजनीश चौहान निर्मल सिंह सावित्री देवी रजनीश जादौन का सम्मान किया और आशीर्वाद प्राप्त कियासाधना तोमर और सीमा जादौन ने “मेरा मन झूम झूम नाचे, गायें तीज के हरियाली गीत। आज सखियों संग झूलेंगे, संग में मनाएंगे हरियाली तीज।” मल्हार गाकर खूब तालियां बटोरी जिलाध्यक्ष मीरा जादौन एवं महानगर अध्यक्ष रजनी सिंह ने सभी वीरांगनाओं का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम में आई सभी वीरांगनाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित कियासंचालन चर्चित सिंह ने किया रश्मि सिंह एवं डॉ पूनम सिंह चौहान जवां ब्लॉक प्रमुख पत्नी श्रीमती ब्रजेश सिंह,ब्लॉक प्रमुख हसायन मीना देवी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई


कार्यक्रम में रेखा सिंह योगा,कविता राघव ,मेघ सिंह अनीता जादौन जैकी सिंह बॉबी सिंह रोहिणी सिंह विमलेश राजकुमारी सविता सेंगर बबीता सिंह बृजेश सिंह मीना देवी पूनम तोमर नेहा सिंह हेमलता सिंह कल्पना सिंह शारदा देवी शिवानी कुमारी रंजना सिंह उषा राघव मधु चौहान रीना चौहान सीमा सिंह विजयलक्ष्मी श्वेता राघव सुजाता सिंह सहित अनेक महिलाए उपस्थित रही

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!