डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न
ग्राम पंचायतों में उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करते हुए दृश्यमान स्वच्छता स्थापित की जाए

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला स्वच्छता समिति एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आहुत की गई। डीएम ने कहा कि ओडीएफ प्लस के तहत स्वच्छता एप के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था कराई गई है जोकि शहरी एवं नगरीय क्षेत्रों से काफी बेहतर है, परन्तु अनदेखी के चलते योजना धरातल पर मूर्त रूप से क्रियान्वित नहीं हो पा रही है। उन्होंने एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी तय करते हुए लापरवाह के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कूड़ा संग्रहण के लिए उपलब्ध ई-रिक्शा वाहन का शत-प्रतिशत संचालन करने के भर निर्देश दिए। डीएम ने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग करते हुए दृश्यमान स्वच्छता स्थापित की जाए।कूड़ा से कंचन केंद्र-आरआरसी की समीक्षा में पाया गया कि 852 ग्राम पंचायतों में से 763 में आरआरसी बन गए हैं जबकि 89 अभी भी अवशेष हैं। अतरौली में सर्वाधिक 16, लोधा में 15, गोंडा व धनीपुर में 9-9 आरआरसी बनाए जाने हैं, डीएम ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित एसडीएम, तहसीलदार समेत राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल से समन्वय स्थापित कर आरआरसी बनाए जाने के निर्देश दिए। जो आरआरसी बन गए हैं परन्तु अभी तक संचालित नहीं है, ऐसे प्रकरणों में सभी डीसी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण कर सभी आरआरसी का संचालन सुनिश्चित कराएं। सामुदायिक शौचालयों में ताले पडे़ होने एवं साफ-सफाई न होने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला समंवयकों को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र भ्रमण कर वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए संचालन सुनिश्चित कराएं। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक डीसी द्वारा कम से कम 20 शौचालयों के निरीक्षण के उपरांत ही वेतन आहरित किया जाए।सीडीओ योगेन्द्र कुमार ने चण्डौस के ग्राम रामपुर शाहपुर में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमंट यूनिट के संचालन के संबंध में इमामुद्दीहन स्क्रेप का अनुबंध निरस्त कर ब्लैक लिस्ट कराते हुए बकाया बिजली बिल एवं सृजित राजस्व का 10 प्रशितत धनराशि जमा न करने पर फर्म के विरूद्ध धोखाधड़ी में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आरआरसी के निर्माण के लिए ग्राम केलनपुर में 87 हजार के कार्य के सापेक्ष अधिक भुगतान पर एवं कार्य पूर्ण न होने पर बीडीओ को निर्देशित किया कि संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराएं।स्वच्छता शुल्क संग्रहण की समीक्षा में पाया गया कि 399 ग्राम पंचायतों में 509 ई-रिक्शा के माध्यम से प्रतिदिन औसतन 38213 घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से विगत माह 203640 एवं अब तक कुल 5931525 रूपये की धनराशि संग्रहीत की गई है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत घोषित ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों के सत्यापन की प्रगति संबंध में डीपीआरओ ने बताया कि 1121 ग्रामों के सापेक्ष 1109 ग्राम ओडीएफ प्लस हो गए हैं, जिनमें से 735 का प्रथम सत्यापन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जा चुका है और अवशेष 293 का सत्यापन प्रगति में है। रेट्रोफिट शौचालयों के 196068 के सापेक्ष 145133 में कार्य किया जा चुका है जोकि लक्ष्य का 74 प्रतिशत है। डीएम ने जल्द से जल्द शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालयों के केयर टेकर के भुगतान के संबंध में डीपीआरओ ने बताया कि समूह के माध्यम से शौचालयों का संचालन कराया जा रहा है। गोंडा में 06, अकराबाद, अतरौली एवं लोधा में 04-04 और बिजौजी व इगलास में 01-01 केयर टेकर का भुगतान समूह के



