डीएम की अध्यक्षत में जिला उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न
शासन-प्रशासन उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति संवेदनशील -
अलीगढ़ जिलाधिकारी आईवी सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि शासन-प्रशासन उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति संवेदनशील है। बैठक में प्रस्तुत की जाने वाली समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण भी समय से किया जा रहा है।तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र के दो व्यस्ततम चौराहों पर ट्रैफिक लाइट स्थापना के संबंध में एडीए द्वारा बताया गया कि अवस्थापना निधि की बैठक में स्वीकृति के उपरांत ट्रैफिक लाइट्स की स्थापना करा दी जाएगी। तालानगरी में फायर बिग्रेड का कार्यालय विकसित करने के संबंध में प्रमुख सचिव गृह को पत्राचार किये जाने के निर्देश दिये गये। विद्युत विभाग की विशेष संप्रेक्षा टीम द्वारा चिन्हित 118 उपभोक्ताओं पर डिमांड निर्गत एवं जमा किए जाने के संबंध में उद्यमियों को सलाह दी गई कि अभी समय है सशर्त ओटीएस स्कीम का लाभ प्राप्त करते हुए प्रकरण को निस्तारित करने में सहयोग करें। मैसर्स राजीव मैटल इंडस्ट्रीज द्वारा स्टाम्प ड्यूटी में छूट के प्रकरण का ऑडिट टीम से परीक्षण कराकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये।
जेडी इंडस्ट्रीज द्वारा बैठक का संचालन करते हुए बताया गया कि निवेश सारथी एवं निवेश मित्र पोर्टल पर कोई प्रकरण लम्बित नहीं है। बैठक में उद्यमी ओपी राठी, सतीश माहेश्वरी, नेकराम शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, अखिलेश चन्द्र गुप्ता, लल्लू सिंह, उपेन्द्र पाण्डेय, मुनेश पाल सिंह एवं अन्य उद्यमी व अधिकारीगण उपस्थित रहे।