जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सतर्कता समिति की बैठक संपन्न
पूर्णकालिक चिकित्सकों से निजी स्तर पर चिकित्सकीय कार्य न करने का लें शपथ पत्र

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सतर्कता समिति की बैठक आहुत की गई। डीएम ने बैठक में सीएमओ समेत सभी सीएमएस को निर्देशित किया कि सभी पूर्णकालिक व शासकीय चिकित्सकों से इस आशय का शपथ पत्र लेना सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा निजी स्तर पर कोई भी चिकित्सकीय कार्य नहीं किया जा रहा है। डीएम ने एनएचएम के माध्यम से आउटसोर्स पर रखे गए चिकित्सकों से भी ड्यूटी अवधि के दौरान निजी स्तर पर प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आपकी जानकारी में ऐसा कोई चिकित्सक है तो उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं इसकी गोपनीय तरीके से जांच की जाएगी।जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि वह सुनिश्चित कराएं कि जिले में किसी भी चिकित्सालय के बाहर से मरीजों को अनधिकृत रूप से निजी चिकित्सालयों में न ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी इस प्रकार के व्यक्ति सक्रिय हैं तो उनके विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा कि यदि चिकित्सालयों में कोई जांच या सुविधा उपलब्ध नहीं है तो मरीज को स्वयं से कराने की न कहते हुए उसके लिए किसी दूसरे शासकीय चिकित्सालय में रेफरल स्लिप जारी कर मरीज को निःशुल्क सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाए। बैठक में सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत सभी चिकित्सा अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।