नुमाईश ग्राउंड स्थित शिल्पग्राम में 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक लगेगी मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी
मण्डल एवं देश-प्रदेश के ग्रामोद्योग अपने उत्पादों की करेंगे बिक्री एवं प्रदर्शन ,विभागीय अधिकारी स्टॉल लगाकर योजनाओं की देंगे जानकारी

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का आयोजन 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक अलीगढ़ के नुमाईश ग्राउंड स्थित शिल्पग्राम में किया जा रहा है।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से खदी एवं ग्रामोद्योग विभाग में पंजीकृत इकाईयों के द्वारा उत्कृष्ठ उत्पादों के प्रचार-प्रसार व बिक्री के लिए स्टॉल लगाये जाएंगे, जिसमें समीपवती प्रदेशों की इकाईयों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि प्रदर्शनी अवधि में अपने विभाग के प्रचार प्रसार एवं पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए स्टॉल लगाएं ताकि प्रदर्शनी में बिक्री को बढ़ावा दिये जाने के साथ-साथ प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को विभाग के कार्यकलापों की जानकारी दी जा सके।