अलीगढ़

मण्डलायुक्त एवं डीएम ने ”राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की दिलायी शपथ

जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का भी हुआ आयोजन

अलीगढ़-राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार भारतरत्नलौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में जनप में उत्साहउमंग एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने सरदार बल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

          डीएम ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाए जाने के अवसर पर उपस्थित अधिकारियोंकर्मचारियों एवं अन्य संभ्रान्त नागरिकों को शपथ दिलाते हुए कहा मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकताअखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूंजिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा से संकल्प लेता हूॅं

          जिलाधिकारी ने लौह पुरूष की जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के सिद्धान्तोंआदर्शाे एवं आचरण के व्यवहारिक पक्ष को निष्ठापूर्वक एवं सेवा-भाव के साथ आत्मसात करना ही उनके प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धाजली होगी। जिलाधिकारी ने अत्यंत ही प्रक्टिकल अंदाज में सरदार जी की नेतृत्व शैलीदक्षता एवं आत्मबल पर प्रकाश डालते हुए देश के महापुरूषों की जीवन शैली एवं कार्य शैली से सीख लेकर उसे अपनी आदत में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दृढ़ इच्छा शक्ति एवं संकल्प के धनी सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की विविधता में एकता” की नीति का आज के परिवेशसमाज एवं देश हित में महत्व एवं योगदान को उदाहरण के साथ बताया।

          इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणानगर मजिस्ट्रेट राम शंकरएसीएम संजय मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों ने भी भारतरत्नलौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर एकता दौड़ का भी जगह जगह आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न विभागोंकार्यालयों में भी लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती का आयोजन करते हुए राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई गयी। विकास भवन में भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई शपथ दिलाई गई।

मण्डलायुक्त रविन्द्र ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ रविन्द्र ने कमिश्नरी सभागार में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यर्पण करते हुए अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई गई।

      आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पटेल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार से समझाया। उपस्थित कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से समझाते हुए मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं की आत्म रक्षा के लिए संचालित सभी हेल्पलाइन नंबर और लाभकारी योजनाओंकन्या सुमंगला योजनामुख्यमंत्री बाल सेवा योजनानिराश्रित महिला पेंशन योजना और स्पॉन्सरशिप की जानकारी देते हुए बालिकाओं की सुरक्षास्वावलंबन एवं सामाजिक कुप्रथाएं,  बाल विवाहदहेज प्रथा के प्रति भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन कंचन शरणअपर आयुक्त न्यायिक भगवान सहायसंयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र यादव समेत कमिश्नरी कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!