मण्डलायुक्त ने बहुउद््देशीय सहकारी समिति एवं पीसीएफ उर्वरक वितरण केंद्र जवां का किया औचक निरीक्षण
खतौनी एवं आधार कार्ड के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता से उर्वरक वितरण के दिए निर्देश
किसान डीएपी के साथ ही एनपीके एवं नैनो डीएपी का भी करें उपयोग –चैत्रा वी. आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़
अलीगढ़: आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ चैत्रा वी. द्वारा मंगलवार को विकासखण्ड जवां में बहुउद््देशीय सहकारी समिति एवं पीसीएफ उर्वरक वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। सहकारी समिति के निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव बहाव, आंकिक लेखाकार प्रमोद कुमार सिंह एवं लेखपाल प्रतीक गुप्ता मौके पर मौजूद मिले। प्रभारी सचिव ने बताया कि 12 अक्टूबर को 18 मीट्रिक टन अर्थात 360 पैकेट कृभको डीएपी प्राप्त हुआ, जिसका वितरण लेखपाल की निगरानी में किसानों से खतौनी और आधार कार्ड प्राप्त करते हुए किया जा रहा है। अब तक 310 पैकेट डीएपी का वितरण कर दिया गया है, जबकि 50 पैकेट डीएपी गोदाम में अवशेष है। मण्डलायुक्त ने गोदाम का ताला खुलवाकर स्टॉक का निरीक्षण करने के साथ ही स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने ई-पॉस मशीन में पुराना रिकॉर्ड न मिलने एवं किसानों के आधार कार्ड व खतौनी अस्त-व्यस्त पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए भविष्य के लिए सचेत करते हुए निर्देशित किया कि वितरण रजिस्टर को अद्यतन रखा जाए। उन्होंने ई-पॉस मशीन से वितरण रजिस्टर का भी मौके पर मिलान किया।
पीसीएफ वितरण केन्द्र पर केंद्र प्रभारी अरूण शर्मा ने बताया कि केंद्र पर 36 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्धता के सापेक्ष मंगलवार को 450 पैकेट डीएपी का वितरण किया गया है। स्टॉक में 270 पैकेट डीएपी के साथ ही 1357 पैकेट यूरिया अवशेष है। उन्होंने बताया कि डीएपी के साथ ही किसानों को नैनो डीएपी एवं दानेदार यूरिया का भी वितरण किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने मौके पर किसानों से फीडबैक लेते हुए उर्वरक वितरण की जानकारी ली इस पर गांव सिकन्दरपुर कोटा के सत्यप्रकाश ने बताया कि उसे 02 पैकेट डीएपी आधार कार्ड एवं खतौनी के अनुसार मिला है। वहीं जंगलगढ़ी के बंटी सिंह ने 03 पैकेट डीएपी, 500 ग्राम नैनो डीएपी एवं 01 पैकेट यूरिया मिलने की बात बताई। मण्डलायुक्त ने उपस्थित किसानों को आश्वस्त किया कि उर्वरक की कहीं कोई कमी नहीं है। अफवाहों में आकर अनावश्यक स्टॉक न करें अपनी आवश्यकतानुसार की खेती में डीएपी के साथ ही अन्य फास्फेटिक उर्वरकों का उपयोग करें। उन्होंने किसानों से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग को भी बढ़ावा देते हुए उसके लाभ के बारे में अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ उर्वरक वितरण सुनिश्चित किया जाए, अन्नदाता किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह भी उपस्थित रहे।