मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन की दीदियों को किया प्रोत्साहित
समूह की दीदीयों द्वारा बनाए गए उत्पाद गुणवत्ता में किसी से कमतर नहीं
अलीगढ़ मण्डल के सभी जिलों से राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के 11 महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदियों द्वारा स्वयं उत्पादित उत्पाद- पूजा सामग्री, धूपबत्ती, अगरबत्ती, हेंडमेड ज्वैलरी, अचार, मुरब्बा, मसाले, जूट से बने उत्पाद एवं सामुदायिक शौचालय किट का मण्डलायुक्त सभागार में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने तैयार उत्पादों को उपहार स्परूप भेंट कर मण्डलायुक्त को धनतरेस व दीपावली की शुभकामनाऐं दीं।मण्डलायुक्त चैत्रा वी. ने स्वयं सहायता समूहों की दीदियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन कर उनकी कारीगरी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से देश-प्रदेश की लाखोंकरोड़ों महिलाएं न केवल अपनी अभिरूचि के अनुसार अपनी कला व कौशल को निखार रही हैं बल्कि अपने परिवार को भी आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी के लखपति दीदी अभियान से जुड़कर देश की महिलाएं अब सशक्त एवं स्वाबलम्बी बन रही हैं। समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद गुणवत्ता में कहीं भी किसी फैक्ट्री या कुशल श्रमिक के उत्पादों से कमतर नहीं हैं। उन्होंने समूह की दीदीयों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें दीपावली महापर्व के पंचोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उपहार स्वरूप मिष्ठान व दीपक वितरित किये।इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, जिलों के ब्लॉक मैनेजर प्रवेश राघव, रितु देवी, पूनम देवी, मंजू, वर्षा कुसमा, संध्या ममता दीदियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।