मण्डलायुक्त ने अपर आयुक्त के आगरा स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह में दीं भविष्य के लिए शुभकामनाएं
कचंन शरन ने माह फरवरी 2019 में अपर आयुक्त के रूप में अलीगढ़ में कार्यभार संभाला

मण्डलायुक्त चैत्रा वी. द्वारा अपर आयुक्त प्रशासन कंचन शरन के आगरा स्थानान्तरण होने पर कमिश्नरी सभागार में आयोजित विदाई समारोह में उन्हें भगवाद बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर भविष्य के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गयीं। उन्होंने बताया कि अपर आयुक्त के रूप में आपका अलीगढ़ में एक लम्बा और सफल कार्यकाल रहा है। हमें विश्वास है आप आगरा में भी इसी प्रकार अपने पदीय दायित्वों को निर्वहन कर आम जनमानस को लाभान्वित करेंगी विदित रहे कि कचंन शरन ने माह फरवरी 2019 में अपर आयुक्त के रूप में अलीगढ़ में कार्यभार संभाला था। आईएएस के रूप में इनको अलीगढ़ कार्यकाल में ही पदोन्नति प्राप्त हुई। आप मूल से मुरादाबाद की रहने वाली हैं।विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारियों एडीएम मीनू राणा, एडीएम राकेश पटेल, एडीएम पंकज कुमार एवं कमिश्नरी व अन्य मण्डलीय अधिकारियों द्वारा अपर आयुक्त को पुष्प् गुच्छ भेंट कर भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।