अलीगढ़

मण्डलायुक्त ने एस आई आर के सबन्ध में विकास भवन सभागार में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की

26 दिसंबर तक आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यमों से भर सकते हैं गणना प्रपत्र

अलीगढ़/कासगंज : आयुक्त, अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़ एवं मतदाता रोल पर्यवेक्षक संगीता सिंह ने मतदाता प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की गुणवत्ता का आकलन के लिए कासगंज में विकास भवन सभागार में राजनैतिक दलों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान में कोई व्यक्ति अब तक किन्हीं कारणों से गणना प्रपत्र नहीं भर पाए हैं तो 26 दिसंबर तक आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यमों से इसे भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम दो जगह दर्ज है और उसने दोनों ही जगह से गणना प्रपत्र भर दिया है तो अभी वापस ले सकते हैं। वापस लेने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। बाद में दो जगहों से फार्म भरने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसी का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में तो है पर 2025 की सूची में नहीं है तो उन्हें फार्म-6 भरना होगा। बीएलओ एसआइआर के कारण अभी फार्म-6 लेने से मना नहीं कर सकते हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी प्रणय सिंह ने बताया कि जिले में 1057916 मतदाता एवं 1149 मतदेय स्थल हैं। सभी तीन विधानसभा में तीन ईआरओ एवं 15 एईआरओ के साथ पर्याप्त संख्या में बीएलओ नियुक्त किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एईआरओ की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की गई है ताकि एसआईआर का कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापरक ढ़ंग से पूर्ण हो सके। ऐसे बूथ जिन पर 20 प्रतिशत से अधिक एएसडी वोटर्स हैं उन पर री-वैरीफिकेशन का कार्य कराया जा रहा है।बैठक में समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीआईएम, आम आदमी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं सभी एसडीएम उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!