मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी में किया ध्वजारोहण, तिरंगे को दी सलामी
दाऊपुर के वीर सपूत मोनू चौधरी को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

-संगीता सिंह, आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़
अलीगढ़ 77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह द्वारा कमिश्नरी के प्रांगण में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने राष्ट्रगान कर संविधान की प्रस्तावना की उपस्थितजनों को शपथ दिलाई गयी। कमिश्नरी सभागार में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भावभीनी प्रस्तुति दी गई।मंडलायुक्त उपस्थिति सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सर्वप्रथम दाऊपुर के वीर सपूत मोनू चौधरी को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी को यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि हमारे वीर जवान सीमा पर देश और संविधान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। सभी नागरिकों को अपने दायित्वों व कर्तव्यबोध के साथ ही संविधान में दिए नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत गणराज्य का संविधान लागू हुआ था। आज हम संविधान के प्रति समर्पण भाव से देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लें और अपने कार्यों एवं आदतों से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान करें।
इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले इन्हें मुन्ने बालक-बालिकाओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। इस अवसर पर अपर आयुक्त अरूण कुमार, अखिलेश कुमार यादव, संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव समेत सभी मण्डलीय अधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।



