अलीगढ़

मण्डलायुक्त, आईजी ने मतदेय स्थलों, स्ट्रांगरूम, सीपीएमएफ के ठहराव स्थल का किया निरीक्षण

वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदेय स्थलों का भी लिया जायजा

आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ चैत्रा वी. एवं पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर ने विधानसभा छर्रा के क्रिटिकल मतदेय स्थल 261 व 262 प्राथमिक विद्यालय  सिंधौली और वल्नरेबल बूथ 241 प्राथमिक विद्यालय बौनेर का निरीक्षण किया। सीपीएमएफ के ठहराव स्थल एसएसएलडी वार्ष्णेय इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं अलहदादपुर स्थित ग्रामीण स्टेडियम में बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। प्राथमिक विद्यालय सिंधौली एवं बौनेर में मण्डलायुक्त ने बीएलओ को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप इस बार पोस्टल बैलेट के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे में क्या 85 प्लस आयु के बुजुर्गों का चिन्हांकन कर लिया गया हैजिस पर बीएलओ ने बताया कि क्षेत्र के ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर फार्म 12 डी का वितरण किया गया है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमान्य से संवाद बनाते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए स्वतंत्रनिष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान कराने की अपील भी की। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्रनिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को आयुक्त अलीगढमण्डल अलीगढ चैत्रा वी. एवं पुलिस महानिरीक्षक अलीगढपरिक्षेत्र अलीगढ़ शलभ माथुर द्वारा भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने वल्नरेविलक्रिटिकलसंवेदनशील मतदान केन्द्रोंकेन्द्रीय पुलिस बलसामान्य पुलिस बल के ठहरने के स्थान और धनीपुर मंडी में बनाए जा रहे मतगणना स्थल व स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया गया। आयुक्त चैत्रा वी. ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारी-कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप  निर्वाचन कार्य मे लगे प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को लोकसभा चुनाव को स्वतंत्रनिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। निरीक्षण के दौरान मतदेय स्थलों पर उपस्थित मिले बीएलओ से जेण्डर रेशियोईपी रेशियोऐज कोहार्डज़ एवं 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी करते हुए मतदेय स्थलों की क्रिटिकेलिटीवल्नवेलिटी को समाप्त करने के सबन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। मण्डलायुक्त चैत्रा वी. ने मतदेय स्थलों पर मौजूद ग्रामीणजनों से मतदान दिवस पर शतप्रतिशत मतदान के विषय में चर्चा करते हुए बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की। आयुक्त एवं आईजी ने सीपीएमफ के ठहराव के लिए अलहदादपुर स्टेडियम एवं एसएसएलडी वार्ष्णेय इंस्टीट्यूट का भी निरीक्षण कर उपलब्ध मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी करते हुए निर्देश दिए कि फोर्स को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वहां उपस्थित सीपीएमएफ के जवानों से मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी पूछा। मण्डलायुक्तआईजी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए धनीपुर मंडी परिसर में बनाए जा रहे स्ट्रांगरूमपोलिंग पार्टी रवानगी स्थलवाहनों की पार्किंगप्रमुख स्थानों पर वैरीकेटिंगएजेंट एवं मतगणना कार्मिकों के प्रवेश आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी की और मौजूद अधिकारियों को समय से समस्त आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी समय मे भीषण गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मण्डी समिति प्रांगण में पेयजलशौचालय के बेहतर ढंग से इंतजाम सुनिश्चित कराए

जाएं  इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0, एसएसपी संजीव सुमनउप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमारएसपी ग्रामीण पलाश बंसलअपर आयुक्त भगवान सरनज्वांइट मजिस्ट्रट साहिल कुमारसीओ आर0के0 सिसौदियानायब तहसीलदार सतेन्द्र सिकरवारएक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्करमण्डी सचिव वीरेन्द्र कुमार चंदेलउप निदेशक मण्डी निर्माण श्याम सिंह उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!