मण्डलायुक्त ने की 50 करोड़ एवं 01 करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा
निर्माण कार्य अवरुद्ध न हों इसलिए समय से धन की डिमांड कर पत्राचार एवं पैरवी की जाए
अलीगढ़ मण्डलायुक्त चैत्रा वी0 की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में 50 करोड़ एवं 01 करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की गई। आयुक्त ने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं अनुबंध के अनुसार कार्य न करने वाले ठेकेदारों को समय-समय पर नोटिस निर्गत करें। उन्होंने कहा कि समय से कार्य पूर्ण होने पर जहां शासन की मंशा फलीभूत होती है, वहीं लागत में भी इजाफा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं निमार्ण कार्य के दौरान वर्क चार्ट मेंटेंन रखें।समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा कि सक्षम मण्डलीय प्राधिकारी बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने चाहिए, बैठक नियमित रूप से होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जनपद में निर्माण कार्य चल रहे हैं उनको ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण करायें। आयुक्त ने कहा कि बजट के अभाव के कारण निर्माण कार्य प्रभावित न हो। समस्त अधिकारीगण समय से शासन से बजट की मांग करें। हाथरस-जलेसर मार्ग में 16 किलोमीटर में चैड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य होना है। मण्डलायुक्त ने जून मासान्त तक कम से कम 8 किलोमीटर तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। हाथरस में क्षय रोग चिकित्सालय में अनिग्नशमन व्यवस्था कार्यों को जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गये। आयुक्त ने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अधूरा कार्य पूर्ण करायें। अलीगढ़ में जी0टी0 रोड से मेहरावल रेलवे स्टेशन को जोडने वाली चार लेन मार्ग के लिए किसानों से ली गई भूमि का समय से किसानों को आॅनलाईन मुआवजा दिया जाये ताकि अन्य किसान भी प्रेरित हो सकें। कासगंज में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम द्वारा 18 कोर्ट रूम के संबंध में संस्था ने बताया कि कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। इस पर कमिश्नर ने जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराते हुए हस्तांतरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0 द्वारा बनाए जा रहे कासगंज पुलिस लाइन में आवासीय एवं अनावासीय भवन निर्माण के संबंध में निर्देशित किया गया कि पुलिस कार्मिकों की असुविधा एवं कार्यों की दुष्वारियों को मद््देनजर रखते हुए कार्यांें को प्राथमिकता से पूर्ण कराएं। एटा में जिला चिकित्सालय को राजकीय मेडीकल काॅलेज के रूप में उच्चीकृत कर हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण कर दी गई है। कार्यदायी संस्था राज्य सेतु निगम ने बताया कि अलीगढ़ में हरियाणा सीमा पर बनने वाले हसनपुर-मालव सेतु के लिए 02 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना हैं जिसमें अभी 05 किसानों की असहमति है इस पर मण्डलायुक्त ने किसानों के साथ पुनः वार्ता करने के निर्देश दिए।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय निर्माण कार्यों के बारे में अधिशासी अभियंता ने बताया कि अप्रैल तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। राजकीय निर्माण निगम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली को उच्चीकृत कर 100 शैय्या बनाए जाने का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।मण्डलायुक्त ने कहा कि आप सभी को सरकारी सेवा में आम लोगों की सेवा के लिए नियुक्त किया गया है, अपने शासकीय कार्यों को गंभीरता से लें और उनको पूर्ण करें ताकि की शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुॅच सके तभी वधुधैव कुटुम्बकम की की अवधारणा साकार होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आप अपना समय अपने कार्य क्षेत्र में व्यतीत करते हैं, जिसमें आपका वाहन व कार्यालय आता है। ऐसे में आप अपने वाहन व कार्यालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।बैठक में उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अनुला वर्मा, एडी हैल्थ साधना राठौर के साथ मण्डलीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।