मण्डलायुक्त ने जिले के पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण की समीक्षा की
पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयसीमा में निस्तारण कर त्रुटिविहीन मतदाता सूची तैयार करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ एवं रोल ऑब्जर्बर चैत्रा वी. की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में जनपद में संचालित मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के संबंध में बैठक आहुत की गईबैठक का संचालन करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 29 अक्टूबर को हुए निर्वाचक नामावलियों के ड्राफ्ट पब्लिकेशन के अनुसार जिले में 1452284 पुरूष, 1267160 महिला एवं 154 थर्ड जेंडर समेत कुल 2719598 मतदाता है। जिसके अनुसार जिले का सेक्स रेशियो 873 है। पुनरीक्षण अवधि के दौरान 18 व 19 वर्ष के 4762 पुरूष एवं 4149 महिला मतदाता जोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि 80 से 90 आयुवर्ग के 47295 मतदाताओं के सापेक्ष 45556 मतदाता हैं जिसके अनुसार 1739 की कमी आई है। इसी प्रकार 100 प्लस आयुवर्ग के 1784 के सापेक्ष 371 मतदाता शेष हैं जिनमें 1413 मतदाताओं की कमी हुई है। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत अब तक जिले में 1479503 पुरूष, 1298776 महिला एवं 130 थर्ड जेंडर मतदाताओं समेत कुल 2778409 मतदाता हैं। जिससे जनपद का सेक्स रेशियो 05 प्रतिशत बढ़कर 878 हो गया हमण्डलायुक्त ने कहा कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्राप्त सभी दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर तक किया जाना
है, ऐसे में सभी आवेदनों को अच्छी तरह जांच कर उनका निस्तारण सुनिश्चित कराएं ताकि जिले में पात्र मतदाताओं की संख्या बढ़ सके। उन्होंने कहा कि 1820 वर्ष की आयुवर्ग में प्रथम बार वोटर्स बनने वाले मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, कोई भी युवा मताधिकार से बंचित न रहने पाए। उन्होंने 80-100 एवं 100 प्लस के सभी मतदाताओं का भी अनिवार्य रूप से सत्यापन करा लिया जाए ताकि मतदाता सूची में कोई त्रुटि न रहे। उन्होंने आवेदनों के निस्तारण में फोटो, नाम, पता एवं आयु का अंकन सावधानीपूर्वक त्रुटिविहीन करने के निर्देश दिए ताकि मतदाताओं को मतदान करने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि एक ही परिवार के सदस्यों का नाम वोटर सूची में अलग-अलग स्थानों एवं बूथों पर होता है जिससे मतदाताओं को वोट डालने में कठिनाई आने से मतदान प्रतिशत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने निर्देशित किया कि एक ही परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में क्रमबद्ध तरीके से शामिल किया जाए। उन्होंने सभी आरओ-एआरओ को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र भ्रमण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अरूण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर, डीडीओ आलोक आर्य समेत सभी आरओ एवं एआरओ एवं सबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।