अलीगढ़

मण्डलायुक्त ने की “पोषण संवर्धन किट” अभियान की समीक्षा

जिले के 04 ब्लॉक में चिन्हित 361 गंभीर कुपोषित में से 285 बच्चे हुए सामान्य

कमिश्नर ने पोषण वॉरियर्स को अभिनंदन पत्र देकर किया सम्मानित अलीगढ़ : आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ संगीता सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में “पोषण संवर्धन किट” अभियान की समीक्षा की गई। इस दौरान आयुक्त ने पोषण वॉरियर्स को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।मण्डलायुक्त ने कहा कि सामाजिक सहभागिता और सतत निगरानी से कुपोषण उन्मूलन के लक्ष्य को तेजी से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि अन्य परियोजनाओं के माध्यम से चिन्हित बच्चों को भी प्राथमिकता के आधार पर पोषण किट उपलब्ध कराई जाए और उनकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी बच्चा कुपोषण से वंचित न रह जाए।समीक्षा के दौरान कुपोषण उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति सामने आई। जिले के चार ब्लॉकों से चिन्हित 361 गंभीर कुपोषित बच्चों में से 285 बच्चे अब सामान्य श्रेणी में आ चुके हैं। शेष में 49 बच्चे मध्यम कुपोषित और 27 बच्चे अभी भी गंभीर कुपोषण श्रेणी में हैं, जिनकी विशेष निगरानी की जा रही है। अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों की प्रभावी टैगिंग और सीएसआर फंड के सहयोग से नियमित रूप से पोषण संवर्धन किट उपलब्ध कराई जा रही है। अकराबाद से 56, अतरौली से 77, चण्डौस से 152 और इगलास से 76 बच्चे चिन्हित किए गए थे। अभियान में सक्रिय सहयोग देने वाली सीएसआर संस्थाओं- अल-अम्मार फ्रोजन फ़ूड, वरुण हॉस्पिटल, एकत्व इन्फ्रा, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, फ्रिगारियो कंजर्वा-अलाना, एचएमए एग्रो, फेयर-एक्सपोर्ट, वंडर सीमेंट, मंगलम सीमेंट एवं मंगलायतन विश्वविद्यालय को मण्डलायुक्त द्वारा बैज एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि अति कुपोषित बच्चों की नियमित देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। पोषण किट बच्चों को निर्धारित समय पर और उचित मात्रा में दी जाए एवं परिवारों को यह स्पष्ट रूप से समझाया जाए कि किट का उपयोग कब और कैसे करना है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक बच्चे की टैगिंग सटीक रखी जाए, वजन और लंबाई का नियमित अभिलेख संधारित किया जाए और किसी भी परिवर्तन की तत्काल रिपोर्टिंग सुनिश्चित हो।इस अवसर पर जेडीसी मंशा राम यादव, सीडीपीओ शहर आशीष यादव समेत अन्य अधिकारीगण व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!