मण्डलायुक्त ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का गहनता से किया निरीक्षण
मा0 मुख्यमंत्री समेत अन्य कैबिनेट मंत्री व उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किये जाने के बावजूद निर्माण कार्यों में गति न होना लापरवाही का द्योतक
कार्यदायी संस्था द्वारा समय से कार्य पूर्ण न किये जाने पर ब्लैक लिस्टेड करने से नहीं किया जाएगा गुरेज
पर्यवेक्षणीय अधिकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखें, कहीं भी अधोमानक निर्माण सामग्री का उपयोग न होने दिया जाए –मण्डलायुक्त, रविन्द्र
अलीगढ़ – मण्डलायुक्त रविन्द्र द्वारा सोमवार को अलीगढ़ में निर्माणाधीन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का गहनता से निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि अनुबन्ध के आधार पर सितम्बर मासानत तक कार्य पूर्ण किया जाना है जोकि असंभव है। उन्होंने निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री समेत अन्य कैबिनेट मंत्री व उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किये जाने के बावजूद निर्माण कार्यों में गति न होना लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा समय से कार्य पूर्ण न किये जाने पर ब्लैक लिस्टेड करने से गुरेज नहीं किया जाएगा। कार्यों को मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण कराया जाए।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विश्व बैंक इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि तीन किश्तों में कुल 75 करोड़ की धनराशि आवंटित हुई है जिसमें से 64.38 करोड़ का व्यय कर लगभग 64 प्रतिशत वित्तीय प्रगति प्राप्त की गयी है। जबकि अभी 10.62 करोड़ की धनराशि अवशेष है। उन्होंने विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन विभिन्न कार्यों की भौतिक प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशाासनिक एवं पुस्तकालय भवन में भूतल एवं प्रथम तल पूर्ण है जबकि द्वितीय, तृती एवं चतुर्थ तल पर कार्य चल रहा है। पुरूष एवं महिला छात्रावास में द्वितीय तल की छत का कार्य पूर्ण है जबकि खिड़की, दरवाजे, विद्युतीकरण एवं फ्लोरिंग का कार्य प्रगति में है। कुलपति आवास एवं पुलिस चौकी में निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए फिनिशिंग कार्य कराया जा रहा है। बाउण्ड्रीवाल निर्माण में कॉलम, एएसी ब्लॉक, टाईबीम, प्लास्टर एवं पेंटिंग का कार्य चल रहा है। रोडवर्क में आंतरिक रोड बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने शैक्षणिक भवन-01 व 02, सुविधा केन्द्र- डाकघर, बैैंक, जलपान गृह, स्वास्थ्य केन्द्र, कर्मचारी क्वार्टर, गैरेज, आवास टाइप-3, 4 एवं 6, गार्ड रूम समेत अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई।
मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि जल्द ही विश्वविद्यालय में सत्र संचालित कराते हुए शैक्षणिक कार्य शुरू कराया जाए, ताकि अलीगढ़ समेत आस-पास के जनपदों के विद्यार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी धनराशि का व्यय तब तक शून्य ही माना जाएगा जब तक कि उसका लाभ आमजनमानस को प्राप्त न हो। उन्होंने पर्यवेक्षणीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखें, कहीं भी अधोमानक निर्माण सामग्री का उपयोग न होने दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान कुलपति राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय चन्द्रशेखर, रजिस्ट्रार एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों समेत कार्यदायी संस्था मै0 ईश्वर सिंह एण्ड एसोसिएट के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।