मण्डलायुक्त ने 06 माह के कार्यकाल का अपनी कार्यशैली के बारे में अधिकारियों से लिया फीडबैक
सीडीओ कासगंज ने ओडीओपी के तहत जरी-जरदोजी से बने भगवान वाराह की भेंट की प्रतिमा
अनुभवों के आधार पर मिला फीडबैक शासकीय कार्यों को नया आयाम प्रदान करेगा
-मण्डलायुक्त
अलीगढ़ : कुछ बिरले ही उच्च पदस्थ अधिकारी ऐसे होते हैं जो अपनी कमियों को जानने की इच्छा रख उनमें सुधार लाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ चैत्रा वी. का शुमार ऐसे ही अधिकारियों में किया जा सकता है। विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा के उपरान्त उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मण्डलायुक्त के रूप में उन्होंने 06 माह का कार्यकाल पूरा कर लिया है। आप सभी निःसंकोच बताएं कि इन 06 माह में मण्डल में क्या परिवर्तन देखने को मिला, आप सभी को उनसे क्या अपेक्षा है और वह अपनी कार्यशैली में क्या सुधार कर सकती हैं।
इस अवसर पर सीडीओ कासगंज सचिन यादव ने मण्डलायुक्त को कासगंज का एक जनपद-एक उत्पाद के तहत जरी-जरदोजी से बने भगवान विष्णु के अवतार वाराह जी का चित्र भेंट किया। मुख्य अभियंता एटा ने कहा कि उनके के 6 माह के कार्यकाल में उनकी सतत मॉनिटरिंग से अधिकारियों में संवेदनशीलता बढ़ी है। जेसी इंडस्ट्रीज ने कहा कि कमिश्नरी में व्यवस्थाओं में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने हर समस्या को सकारात्मक सोच के साथ चुनौती के रूप में लेते हुए पूरा किया है। सीएमओ हाथरस ने कहा कि आपकी को डांट भी सकारात्मकता से लबरेज होती है, जिससे अधिकारी को कार्य करने के लिए एक नई ऊर्जा मिलती है। एडी बेसिक ने कहा कि आप द्वारा जमीनी स्तर पर भी समस्याओं पर पैनी नजर रखी जाती है।
मण्डलायुक्त चैत्रा वी. ने स्वयं द्वारा किए जा रहे कार्यों में कमियों एवं सुधार की गंुजाइश के बारे में भी अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त करते हुए कहा कि अपने अनुभवों के आधार पर आज जो फीडबैक प्राप्त हुआ है उससे उनको कार्य करने में एक नई ऊर्जा प्राप्त होगी और उससे शासकीय कार्यों को नया आयाम मिलेगा। अन्त में उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा िकवह अपने घर एवं कार्यालय में स्वच्छता को विशेष स्थान दें।