मण्डलायुक्त ने सुबह-सवेर नगर भ्रमण कर आमजन से किया सीधा संवाद
पुराना बस अड्डा, मसूदाबाद, सूत मिल बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन पहुॅच स्थानीय लोगों, यात्रियों, समाचार पत्र वितरकों, टी स्टॉल वालों का लिया हाल-चाल
अलीगढ़ आयुक्त अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ चैत्रा वी0 द्वारा गुरुवार की प्रातः नगर भ्रमण कर स्थानीय लोगों, यात्रियों, समाचार पत्र वितरकों, टी स्टॉल वालों का हाल चाल लिया गया। मण्डलायुक्त को इस प्रकार अपने बीच पाकर जनमानस को कहते सुना गया कि यह एक सराहनीय पहल है। इस प्रकार के भ्रमण एवं निरीक्षण न केवल प्रशासन की सक्रियता को दर्शाते हैं, बल्कि जनता में सुरक्षा का भाव भी पैदा करते हैं। कमिश्नर ने इस दौरान जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा और उनके समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही नगर में साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और अन्य नागरिक सुविधाओं का भी जायजा लिया। कमिश्नर चैत्रा वी0 द्वारा की गई इस तरह की पहल से न केवल जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है, बल्कि सरकारी व्यवस्था में सुधार लाने का मार्ग भी प्रशस्त होता है। कमिश्नर द्वारा सुबह सवेरे किए गए नगर भ्रमण ने अन्य अधिकारियों को भी सबक दिया, कि वह भी लोगों के मध्य जाकर न सिर्फ उनसे संवाद स्थापित करें, बल्कि समस्याओं को जान, उनका यथासंभव निदान भी करे मंडलायुक्त चैत्रा वी0 ने सुबह 5 बजे पुराना बस अड्डा, जिसे आगरा बस अड्डा भी कहा जाता है, पर पहुंचकर समाचार पत्र वितरक दिलीप कुमार से बातचीत करते हुए पूछा की आप यह काम कब से कर रहे हैं, कितनी आमदनी हो जाती है।
परिवार का कुशल क्षेम भी लिया। नजदीक ही समाचार पत्र बिक्री कर रहे पुत्र गौरव से सवाल किया किया कि क्या वह उनको पहचानते हैं, जिस पर गौरव ने हाँ में सिर हिलाते हुए कहा कि आप मंडलायुक्त चैत्रा वी0 हैं। फिर कमिश्नर ने हिंदी अंग्रेजी के समाचार पत्र भी खरीदे। कमिश्नर ने भ्रमण के दौरान एक दिव्यांग राहगीर जोकि व्हील चेयर से गंतव्य को जा रहे थे, से बातचीत की। दिव्यांग व्यक्ति उत्तम कुमार ने बताया कि वह पॉटरी फिनिशिंग का कार्य करते हैं और रोजमर्रा की भाँति खुर्जा जाने के लिए बस अड्डे पर आए हैं इसके उपरांत आयुक्त चैत्रा वी. मसूदबाद बस अड्डेे पर पहुंची। भिंड से गजरौला हसनपुर के लिए जाने वाले दम्पति से बस स्टैंड आने का हाल जाना तो उन्होंने बताया कि उनका नाम अक्षय सिंह है। वह भिंड से त्रिवेणी शुगर मिल गजरौला, हसनपुर जा रहे हैं, उनकी बस 6ः00 बजे है। इतने में इंक्वारी ऑफिस संचालक राजू सिंह ने आयुक्त का अभिवादन किया और बताया कि अभी आधे घण्टे में 6ः00 बजे गजरौला को बस मिलेगी। मसूदबाद बस अड्डे पर झाड़ू लगा रहे सफाईकर्मी से उसके कार्य एवं मिलने वाले पारिश्रमिक बारे में भी जानकारी प्राप्त की, उसने बताया कि केनरा बैंक में उसका खाता है और वेतन समय से आता है, वह 8-9 साल से कार्य कर रहे हैं। पत्नी भी यही कार्य करती है। प्रातः 5.50 पर सारसौल बस अड्डा पहंुचे। चायवाले को चाय बनाने की बोलते हुए घरेलू समस्याओं पर बात की और पूछा कि रेहड़ी से परिवार चल जाता है। इस दौरान आयुक्त चैत्रा वी. की दयालुता भी देखने को मिली, उन्होंने कई बिस्किट के पैकेट ख़रीद कर घूम रहे डॉग्स को खिलाए। रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रवेश द्वार पर स्थापित लगेज स्कैनर एवं डीएफएमडी क्रियाशील मिला। एक डीएफएमडी खराब मिला।