कमिश्नर की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं आईजीआरएस फीडबैक की मण्डलीय बैठक संपन्न
टॉप पाँच स्थान पाने वाले विभागों के 10 अधिकारियों को दिए प्रशस्ति पत्र
अलीगढ़ मण्डलायुक्त चैत्रा वी0 द्वारा कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों, आईजीआरएस पर प्राप्त असंतुष्ट फीडबैक के संबंध में मण्डलीय समीक्षा की गई। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा आवंटित लक्ष्यों की विशेष प्रयास कर पूर्ति की जाए। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह बड़े खेद का विषय है कि मण्डल दूसरे स्थान से 16वें स्थान पर पहुॅच गया है, जो कतई उचित नहीं है। कमिश्नर ने शिथिल प्रगति वाले अधिकारियों का वेतन रोकने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि धरातल पर योजनाओं का क्रियान्वयन किए जाने के सापेक्ष डाटा फीडिंग न होने के कारण भी रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, ऐसे में सभी अधिकारी अभियान चलाकर डाटा फीडिंग का कार्य पूरा कराएं।आईजीआरएस पर मण्डल की रैंकिंग 2 से 16वें स्थान पर मण्डलायुक्त ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अलीगढ़, हाथरस एटा की वजह से मण्डल की यह स्थिति हुई। सभी अधिकारी ध्यान दें कि प्राप्त शिकायतों पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। आईजीआरएस पर असन्तुष्ट फीडबैक के मामले ज्यादा आने पर स्वास्थ, महिला कल्याण, लोक निर्माण एवं अन्य कई विभागों का नाम गिनाते हुए कहा कि क्या जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता समाप्त हो चुकी है। सुधार का एक मौका देते हुए उन्होंने कहा कि अगले माह तक यदि रैंकिंग नहीं सुधरती है तो अधिकारी और संबंधित कर्मचारियों का वेतन आहरित नहीं किया जाएगासीएम डैश बोर्ड में टॉप पाँच स्थान पाने वाले विभागों में अधिशासी अभियंता सिंचाई हाथरस राजेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता गंग नहर अलीगढ़ बलवंत सिंह, सीएमओ एटा डा0 उमेश कुमार त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए हाथरस राजेश कुमार कुरील, सीवीओ अलीगढ़ एनएन शुक्ला, अधीक्षण अभियंता विद्युत एटा प्रमोद कुमार सिंह, अलीगढ़ अशोक कुमार एवं प्रभात आनन्द मोगा, बीएसए कासगंज सूर्य प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा एटा प्रभुदयाल को उत्कृष्ट कार्याे के लिए प्रशस्ति पत्र देते हुए अन्य विभागों के अधिकारियों को और अधिक प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित कियाउर्वरक वितरण एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय निरीक्षण का सत्यापन कार्य की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान में खाद वितरण का कार्य शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है, अधिकारी वितरण रिपोर्ट की सूचना समय से दें और निरीक्षण के दौरान यदि किसी प्रकार के हस्तक्षेप की आवश्यकता है तो विवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए सरलता से खाद वितरण सुनिश्चित कराएं। खाद वितरण के संबंध में कमिश्नर ने बताया कि मण्डल में खाद की कोई कमी नहीं है। 25 अक्टूबर को और रैक लगने वाली है। सभी किसान भाइयों को खाद मिलेगी, परन्तु वह स्टॉक न करें। विद्युत विभाग की समीक्षा में लाईन लॉस, ट्रांसफॉर्मर अवस्थापन, राजकीय नलकूपों का संचालन एवं हाथरस में शहरी विद्युत आपूर्ति में ई श्रेणी आने पर जवाब देते हुए बताया कि अधिक बारिश के चलते आपूर्ति प्रभावित रही। कृषि विभाग की समीक्षा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम में हाथरस की 74वीं रैंक पर कमिश्नर ने आपत्ति जताते हुए सुधार लाने के निर्देश दिएसमीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में एटा को ई, सड़क समीक्षा में गड्ढ़ामुक्ति अभियान, 102 एम्बुलेंस सेवा में अलीगढ़ व हाथरस की जिला रैंक 1 वहीं एटा व कासगंज की जिला रैंक 57 पाई गई। अपर निदेशक पशुपालन को पशुओं के लिए एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड सुविधा संचालित किए जाने के निर्देश दिए। एटा में सीटी स्कैन सेवाएं संचालित न होने और हाथरस में जिला रैंक 52 होने पर सीएमओ से सवाल जवाब किया। जल जीवन मिशन में मण्डल बी ग्रेड में रहने के साथ ही जिला रैंक में कासगंज 35, हाथरस 67, एटा और अलीगढ़ 56 स्थान पर पाया गया। फैमली आईडी बनाए जाने में अलीगढ़ एवं कासगंज डी और एटा हाथरस ई ग्रेड में पाए जाने पर लक्ष्य आवंटित कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। मिशन शक्ति, सफाई अभियान, संचारी रोग नियंत्रण, जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्य में पंचायतीराज विभाग के शिथिल योगदान पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 में हाथरस जिले की बी ग्रेड मिलने पर ए प्लस के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण कार्य के अलीगढ मॉडल की सराहना करते हुए उसे अन्य तीन जिलों में लागू करने के निर्देश सीडीओ को दिए। सामाजिक वनीकरण में अलीगढ़ 73, एटा 67, कासगंज 71, हाथरस 1 जिला रैंक पाई गई, सुधार लाने के निर्देश दिए ऑपरेशन कायाकल्प में हाथरस और अलीगढ़ बीएसए को सुधार लाने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में मण्डल की स्थिति खराब पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। पशुपालन की समीक्षा के दौरान अंडा उत्पादन में वृद्धि करने, गौवंश संरक्षण में अलीगढ़ 70, एटा 14, हाथरस 56, कासगंज 19 स्थान पर पाया गया। उन्होंने एडी पशुपालन को वन, राजस्व एवं कृषि विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सभी चारहगाहों में हरा चारा की बोआई कराए जाने के साथ ही कृत्रिम गर्भाधान व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। शादी अनुदान योजना में मण्डल प्रथम स्थान पर पाया गया। मंडलायुक्त ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए निरस्त किए आवेदन पत्रों की दोबारा से सत्यापन कराए जाने की निर्देश दिए। नवीन सड़क निर्माण में खराब प्रगति पर कासगंज के प्रति नाराज़गी जाहिर करते हुए कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में शिथिल प्रगति पर अलीगढ़, एटा व हाथरस के समाज कल्याण अधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में जेडीसी मंशाराम यादव, सभी सीडीओ, पीडी, डीसी एनआरएलएम एवं मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।