अलीगढ़

अपर आयुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय बैठक संपन्न

अधिकारी बैठक से पूर्व स्वयं करें विभागीय समीक्षा,अंतर्विभागीय समन्वय से बड़ी से बड़ी समस्याएं आसानी से हल हो जातीं हैं

अलीगढ़  अपर आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ अरुण कुमार की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की बैठक आहूत की गई। उन्होंने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विभाग की समीक्षा मण्डलीय बैठक से पूर्व ही कर लें तो बेहतर रहता है। जब वह पूरी तैयारी के साथ मण्डलीय बैठक में आते हैं तो अंतर्विभागीय समन्वय से बड़ी से बड़ी समस्याएं आसानी से हल हो जातीं हैं। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग को और बेहतर कार्य करने के साथ ही पशुपालन विभाग को गौवंशों को शीतलहरी से सुरक्षित रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिए गए। अपर आयुक्त ने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों, उच्चाधिकारियों के निर्देशों व विभागीय नियमों से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं, फिर भी यदि कोई समस्या आती है तो फिर सबंधित को परेशानी हो सकती है बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में एम्बुलेंस सेवा, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, सीटी स्कैन सेवाएं, अन्य चिकित्सकीय सहायता सुविधाओं, मनरेगा की विस्तार से समीक्षा की गई। दुग्ध विकास और सहकारी समितियों की समीक्षा में सदस्यता एवं दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए गए। लाभार्थी परक योजनाओं में विभिन्न प्रकार की पेंशन, जल जीवन मिशन के तहत शतप्रतिशत कार्य पूर्ण जल्द से जल्द करने के साथ ही शतप्रतिशत फैमली आईडी बनाए जाने के निर्देश दिए गए। अपर आयुक्त ने कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। 15 वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत में प्राप्त धनराशि का जनहित के विकास कार्यों पर सदुपयोग करने के निर्देश दिए गए। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन फेज-टू, पर्यटन विकास में काफी कार्य करने की आवश्यकता है, अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें  सामाजिक वनीकरण में हाथरस की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए। ऑपरेशन कायाकल्प में हाथरस एवं अलीगढ़ की स्थिति खराब पाई गई। एडी बेसिक ने बताया कि मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सामग्री का नमूना लिए जा रहे हैं। बैठक में अंडा उत्पादन, निराश्रित गौवंश संरक्षण, पशु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, मत्स्य उत्पादन, पोषण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सेतु निर्माण, प्रोजेक्ट अलंकार माध्यमिक शिक्षा, सड़कों का अनुरक्षण, ओडीओपी टूल किट, सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, पेंशन, टेल फीडिंग एवं अन्य प्राथमिकता बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव ने किया। इस अवसर पर सभी जिलों से मुख्य विकास अधिकारी, वन संरक्षक एवं मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!