अलीगढ़

आयुक्त अलीगढ़ मण्डल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय बैठक सम्पन्न

अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ चैत्रा वी. की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की मण्डलीय प्रगति समीक्षा

अलीगढ़ आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ चैत्रा वी. की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की मण्डलीय प्रगति समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आपसी सामंजस्य एवं समन्वय के साथ शासन से आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करते हुए जनहितकारी योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंदों तक पहुंचना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए प्रत्येक अधिकारी की सत्यनिष्ठा जनहित के कार्यों के प्रति होनी चाहिए। जनशिकायत निस्तारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन एवं विभिन्न दिवसों में प्राप्त प्रकरणों का समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निराकरण करें। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की खराब प्रगति पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अलीगढ़, एटा एवं हाथरस का वेतन रोकने के लिए कोषाधिकारी को पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब श्रेणी वाले अधिकारियों को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि अगले माह की समीक्षा के दौरान विभागीय कार्यों में प्रगति नहीं आती है तो उन्हें प्रशासनिक कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा।गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में अक्टूबर की आयोजित समीक्षा बैठक में मण्डल की रैंकिंग 15 वें स्थान पर पाई गयी जबकि अलीगढ़ 27 वें, कासगंज 28 वें, हाथरस 47 वें एवं एटा 17 वें पायदान पर आने के लिए कमिश्नर द्वारा गहरी चिंता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि आधिकारी आंकड़ों की बाजीगरी से बाज आएं और व्यक्तिगत रुचि के साथ कार्य करते हुए जनसामान्य को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराएं। आपको बता दें कि माह सितम्बर में एटा 17, अलीगढ़ 8, कासगंज 25 और हाथरस 50 वें स्थान पर थाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में खराब प्रगति पर जिला कृषि अधिकारी एटा हाथरस को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की। वहीं डे-एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेज में चारों जिलों के डीसी एनआरएलएम और एलडीएम को चेतावनी पत्र निर्गत करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। बीज वितरण योजना में पारदर्शिता के उद्देश्य के अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए सत्यापन के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए किसानों को समय से सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही जागरूक करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि क्षमता वृद्धि, मरम्मत एवं सुधार कार्यों के दृष्टिकोण से शटडाउन लिए जाने की सूचना एरियावार प्रचारित प्रसारित कराई जाए, ताकि क्षेत्र का जनमानस जागरूक रहे। पशुपालन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि अलीगढ़ में 35 अस्थाई गौवंश संरक्षण केंद्र निर्माणाधीन हैं जिनके संचालित होने से गौवंश संरक्षण की स्थिति में और सुधार आएगा। मण्डलायुक्त ने पराली एवं अन्य फसल अवशेष के गौसंरक्षण केंद्र में स्थानांतरित करने में अलीगढ़ में और सुधार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे एक ओर जहां गौवंशों को चारा मिलेगा वहीं फसल अवशेष न जलने से पर्यावरण संरक्षण भी होगा। उन्होंने मण्डल में पशुओं के गर्भाधान संबधी समस्याओं की ट्रैकिंग के लिए जल्द से जल्द मोबाइल अल्ट्रासाण्उड सेवा आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एलडीएम को निर्देशित किया कि बैंकर्स के माध्यम शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं- पीएम सूर्यघर, शादी अनुदान एवं विभिन्न अनुदानित योजनाओं में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराते हुए उन्हें धरातल पर उतारने में सहयोग करेंबैठक में जेडीसी मंशाराम यादव समेत सभी सीडीओ एवं मण्डलीय व जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

——

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!